Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️

इंदौर । माँ अहिल्या की प्रतिमा के सामने सालो से गरीबो के बीच ईद की खुशियां मनाते चले आ रहे सर्वधर्म संघ ने इस साल भी अपनी परंपरा को कायम रखते हुए गरीबो, बेसहाराओं यतीमो और जरूरतमंदों के साथ खुशियां मनाई ,मौका था पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो आलेह वसल्लम की पैदाइश का । सरकार का फरमान था खुशियाँ गरीबो और मजलूमों के बीच मनाई जाना चाहिए और इसी को आत्मसात करते हुए मंजूर बेग़ विगत 22 सालो से राखी , होली, रंगपंचमी, दिवाली, सक्रांति और ईद  का त्योहार गरीबो और जरूरतमंदों के बीच मनाते आ रहे है । सर्वधर्म संघ के बैनर तले सभी सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम मनाए जाते है । मंजूर बेग़ वर्तमान में सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष है । इस साल नबी ए करीम मोहम्मद स.अ.व. के जन्मदिन के खास मौके पर शहर काजी डॉ इशरत अली, सूफी संत इदरीस बाबा,शफीक बाबा, महामंडलेश्वर श्री अरुणानंद महाराज, श्री वर्धानन्द महाराज शकी उपस्थिति में गरीबो बेसहारो यतीमो को साड़ियां ,कंबल बर्तन और बरकती सिक्के बांटे गए । कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और सिंधिया परिवार के खासे समर्थक माने जाने वाले मंजूर बेग़ सर्वधर्म एकता भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम हर मौके पर देते नज़र आते है । 

मंजूर बेग़ ने इस खास मौके पर बताया कि हजरत ने फरमाया है लोगो को फायदा पहुँचाते रहो बड़े आदमी बन जाओगे । मेरा मानना है कि इस देश की पावन भूमि अमन चैन और भाई चारे के साथ रहने का संदेश देती है । माँ अहिल्या की पावन नगरी  इंदौर शांति और सद्भाव का टापू है यहां सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के त्यौहार मिलजुल कर मनाते आ रहे है यही गंगा जमनी तहज़ीब का सबसे बड़ा उदाहरण है । कुछ असामाजिक और अवसरवादी लोग अपने फायदों के लिए शहर की फ़िज़ा बिगाड़ने का काम कर देते है जो नही होना चाहिए, पैगम्बर ए इस्लाम के जन्मदिन पर हमें उनके बताए रास्ते पर चलते हुए देश की एकता अखंडता को कायम रखने का काम करना चाहिए साथ ही गरीबो और बेसहाराओं यतीमो जरूरतमंदों की सेवा हमेशा करते रहना चाहिए यही मानव जीवन की सार्थकता है । इस मौके पर रियाज़ खान, मुकेश बजाज, हाकिम मौलाना,पत्रकार प्रितेश जैन ,अनवर हुसैन,सतीश शर्मा,गोलू शेख़, इरशाद खान, ज़फर खान, याकूब खान, यूनुस खान ,डॉ अकबर काजी, जाकिर खान, फैज़ान बेग़,समीर बेग़,फईम पहलवान अदनान क़ुरैशी, फ़ारुख पठान 92 ग्रुप, मोहसिन देहलवी, सहित सभी धर्मों के लोग शामिल रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post