अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट।
अलीराजपुर । श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्राँगण में नवदुर्गा उत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक गरबा महोत्सव प्रतियोगिता के चारो वर्ग के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व सम्मान कार्यक्रम शरद पूर्णिमा 20 अक्टूबर को रात 9 बजे श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्राँगण में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर गरबा भी होगा तथा सुस्वादु खीर प्रसादी का कार्यक्रम भी होगा। सम्मान कार्यक्रम में नवदुर्गा उत्सव के दौरान सांस्कृतिक गरबा प्रतियोगिता के तय चार वर्गों के विजेताओं को तय ईनाम राशी के साथ ही करीब 125 विजेता सहभागीयो को शिल्ड व सम्मान पत्र विख्यात अतिथियों द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रायोजक विक्रम सेन अध्यक्ष जागरूक नागरिक मंच हैं। यह जानकारी श्री पशुपतिनाथ गरबा मंडल के अध्यक्ष सुनील प्रजापत तथा प्रवक्ता पूनम प्रजापत ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में दी।
Post a Comment