Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर l पिछले 10 से अधिक वर्षो से स्थानीय ग्रामीण समूहों को गरबा खेलने की कला में दक्ष करते फ़ूटतालाब केँ आयोजन में गुजरात के कलाकारों के साथ स्थानीय लोगो के गरबा खेलते स्थानीय समूह माँ के प्रति आस्थाएँ प्रज्वलित कर आयोजन को धार्मिक संपूर्णता प्रदान कर रहे है ।आयोजन समिति पोस्टर और उदघोषणा कर भक्तों प्रशासन की गाइडलाइन पालन करने का विनम्र आग्रह कर रही है ताकि प्रशासन के निर्देशों का पालन हो और लोग सुरक्षित रहे । 

कार्यक्रम के पश्चात नटराज ग्रुप इंदौर बबल ग्रुप इंदौर एवं ग्रुप बड़ौदा द्वारा श्रीगणेश वंदना  नाटिका प्रस्तुत की कर भारत की संस्कृति के पवित्र प्रारंभ के प्रतिबिम्बों को मजबूत कर दिया. माँ की आराधना में पहुँच रही स्थानीय माताएँ बहने के लिए बैठने की श्रेष्ठ व्यवस्थाओं के साथ आयोजन लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है आयोजन के दूसरे दिन मेघनगर के साथ थांदला रंभापुर और झाबुआ से भी लोग पहुँचे. फुटतालाब में केसरिया रंग थने लागे रे , म्हारी अंबे माँ ना गरबा घूमती छे....हूँ तो गयी थी मेरे जैसे पारंपरिक गरबो केँ सुरों केँ बीच थिरक रही मातृशक्ति की उपस्थिति मां की भक्ति में सराबोर नजर आ रही है।



आयोजन को लेकर शिल्पकार श्रीसुरेशचंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन आयोजन में आने वाले आंगतुकों की सुविधाओं को लेकर दिन रात अयोजन समिति के सदस्यों के साथ दिन रात परिश्रम कर रहे है . आयोजन समिति के सदस्य श्री जैन मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज और जैकी जैन ने जानकारी दी कि प्रतिदिन शाम 8:00 बजे मां की महाआरती होगी उसके पश्चात गरबों प्रारंभ किया जाएगा गरबा प्रांगण में सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post