अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । नवरात्री के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी के स्वरूप का दैवी भागवत में अत्यन्त ही महत्व बताया गया है । आज नौ शक्तियो का दूसरा दिन है।यहां ब्रह्मा का अर्थ तपस्या होता है और यह भक्तो और सिद्धो को अनन्त फल देने वाला होता है। मां ब्रह्मचारिणी की पूजा आराधना हमें सन्देश देती है कि नारीशक्ति की महत्ता पूरे समाज में सर्वोच्च हो जाती है। मां,बहिन,बेटी,बहू के रूप में माता दुर्गा की प्रतिछाया हर नारी मे होती है। सदाचरण एवं समाज में उसके व्यवहार के कारण उसे पूज्य बना दिया जाता है । भारतीय संस्कृति में नारी को पूजनीय माना गया है और जहां नारी का सम्मान होता है वहां स्वयं देवता निवास करते है। नवरात्रोत्सव के माध्यम से घर घर में शक्ति की आराधना हमारी थाती रही है। समाज में नारी का तिरस्कार होता है तो परमात्मा भी उसपर अपना अनुग्रह नही करते है । उक्त बात नवरात्री के दूसरे दिन बसंत कालोनी में आयोजित गरबोत्सव में मां दुर्गा की आरती के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहीं । श्री शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, पूर्व भाजपा कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, कलमकार ब्रजेशसिंह, किशोर भाबर, राजेश थापा, रवि थापा, सुनील हिण्डोलिया, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर सहित बडी संख्या में उपस्थित नागरिकों, माता एवं बहिनों तथा बच्चो ने भागीदारी की । रात्री 8-30 बजे से संगीत एवं ढोल की थाप पर वार्ड एवं नगर की महिलाओ एवं युवकों द्वारा गरबा किया गया जो रात्री 11 बजे तक चला । इस अवसर पर आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया ।
Post a Comment