अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई ट्रेलर की रिपोर्ट
जोबट । भारतीय जनता पार्टी म.प्र.के ज़िला अलीराजपुर के ग्राम आम्बुआ में केंद्रीय मन्त्री ज्योति रादित्य सिंधिया जी म.प्र.के लोकपीर्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान जी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी की विशाल आमसभा में जन सैलाब उमड़ा जिसमे प्रदेश के मन्त्री ज़िले व मण्डलों के सभी जन प्रतिनिधि सांसद विधायक पूर्व विधायक ज़िला पंचायत जनपद सरपंच पंच नगर पालिका/परिषद पार्षद व संगठन के मोर्चो व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया साथ ही जोबट भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुलोचना रावत के पक्ष में मतदान कर भाजपा को विजई बनाने का आह्वान किया।
Post a Comment