मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । स्थानीय गार्डन में सोमवार को राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति मध्यप्रदेश के तत्वाधान में झाबुआ जिले की अग्रणी बैंक ऑफ बडौदा द्वारा क्रेडिट आउटरीच अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा किया गया। अतिथि के रूप में रिजनल मेनेजर बैंक ऑफ बडौदा श्री सुबोध जी इनामदार, एम.पी.जी.बी. के आर.एम. श्री सुभाष जी शर्मा, बैंक ऑफ बडौदा के मुख्य प्रबंधक श्री सुबोध जैन उपस्थित थे। इस आयोजन का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का अभिनंदन पुष्प गुच्छ एवं साफा पहनाकर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंको द्वारा शासकीय योजनाओं में विभिन्न प्रकार के ऋण एवं नगद राशि देने के लिए आयोजित किया गया है। जिससे आप योजनाओं में लाभ प्राप्त कर अपनी आर्थिक समृद्धि को बढ़ा सकते हैं एवं बैंकों के ऋण का समय पर भुगतान कर आप अन्य ऋण लेकर भी आप निरंतर बैंक की सेवा प्राप्त कर सकते है। बैंकों के द्वारा आप को ऑनलाईन ठगी के बारे में सचेत किया जाता है कि आप किसी भी ठगने वाली कम्पनी के चक्कर में नहीं पढ़े। कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति पर अत्यंत ही बुरा प्रभाव पड़ा है। अब चुकि हम लगभग कोरोना से मुक्त है एवं यदि हमने अपने टीकाकरण समय पर करवा लिया है जिस कारण हमारा स्वास्थ्य भी ठीक है। इस समय हम बैंकों से मदद प्राप्त कर अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकते है। कलेक्टर ने कहा कि आगामी दीपावली त्योहार पर स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित दीपक एवं साज सज्जा का सामान खरीदे जिससे अपने लोगों को फायदा प्राप्त हो और वे भी अच्छे से दीपावली मना सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा भी अपना उद्बोधन दिया गया। जिसमें कहा कि स्वयं सहायता समूह बैंकों से जुडकर अपना व्यवसाय प्रारंभ करें एवं आर्थिक समृद्धि की और आगे बढे़। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक बीओबी श्री इनामदार एवं मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के आर.एस. श्री सुभाष शर्मा एवं बैंक ऑफ बडौदा के मुख्य प्रबंधक श्री सुबोध जैन द्वारा भी अपना उद्बोधन दिया गया।
इस कार्यक्रम में 765 खाते खोले गए जिसमें 16.83 करोड का ऋण वितरण किया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं श्री सिद्धार्थ जैन एवं अतिथियों द्वारा पलक बैंकर्स बीओबी झाबुआ को 1.41 करोड़ रूपए श्री राजेश राठौर को मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा मकान ऋण हेतु 24.50 लाख रूपए श्री सिद्धार्थ मेहता को एसबीआई द्वारा पीएमईजीपी हेतु 10 लाख रूपए सेंट्रल बैंक द्वारा प्रदीप परमार को 20 लाख रूपए, श्री गिरधारी बिलवाल को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 7.50 लाख का ऋण दिया गया। आज इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाए एवं बैंकों के माध्यम से सुविधा जिन हितग्राहियों को प्राप्त हुई है उपस्थित थे। लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा अपना अनुभव भी शेयर किया। कार्यक्रम स्थल पर सभी 15 बैंको द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें जो बैंक से लाभ प्राप्त करना चाहता है यहां सम्पर्क कर बैंक सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग, उद्योग विभाग एवं उद्यान विभाग द्वारा भी अपना स्टॉल लगाया गया था।कार्यक्रम का संचालन अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राजेश कुमार द्वारा किया गया। वित्तीय सेवाएं विभाग ,भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं राज्य स्तरीय बैंकर समिति भोपाल के मार्गदर्शन / निर्देशन में झाबुआ जिले में विभिन्न बैंकों द्वारा दिनांक 16 /10/2021 से 15/ 11 /2021 तक क्रेडिट आउटरीच अभियान चलाया जा रहा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक ऐसे हितग्राहियों जो बैंक तक नहीं पहुंच पहुंच पाए हैं , उन्हें अपने बैंक की सभी सेवाओं एवं ऋण योजना (कृषि ऋण ,एम एस एम ई ,खुदरा ऋण एवं शासकीय योजनाओं के ऋण) के अंतर्गत ऋण प्रदान करने या वित्तीय समावेश हेतु कार्यवाही करने हेतु मेगा शिविर जिले के सभी से विकास खंडों में आयोजित किया गया है। वित्तीय समावेशन के तहत प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे खाता खोलना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजनाओं से खातों को जोडना, आधार सीडिंग एवं डिजिटल सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करना शामिल है।
जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत झाबुआ में 25/10 /2021 को आज झाबुआ में यह आयोजन था एवं रामा में 26 /10/2021 को , थांदला में 27/ 10/ 2021 को, पेटलावद में 28/ 10/ 2021 को , मेघनगर में 29/10 /2021 एवं राणापुर में 30/10/ 2021 को, शिविर आयोजित किए गए हैं। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा जिले के सभी बैंकर्स से शासकीय मशीनरी से समन्वय में स्थापित कर उनका अधिकाधिक उपयोग प्राप्त करके भारत सरकार ( डी.एफ.सी. ) के उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहयोग करने का अनुरोध किया गया है। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, सहायक संचालक उद्यान श्री अजय चौहान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्क्यि प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह एवं प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत उपस्थित थे।
Post a Comment