Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर । नगर के रामदल अखाड़ा परिसर में जनजाति विकास मंच के बेनर तले मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया।आयोजन की शुरुआत भारतमाता व टटिया मामा  के चित्र पर दीपप्रज्वलन कर की गई। आयोजन में जनजाति विकास मंच की वरिष्ठ एवं संघ से पूर्णकालीन दीदी कल्लू निनामा ने बौद्धिक प्रमुख वक्ता व विभाग पालक राजेश डावर का परिचय करवाया. एकता अखंडता जनजाति समाज की संस्कृति की पहचान के साथ जनजाति समाज के वीर पुरुषों को याद करते हुए मंच की प्रभारी श्रीमती आरती भानपुरिया द्वारा  सगठन का गीत प्रस्तुत किया गया।मातृशक्ति सम्मेलन में जनजाति विकास मंच मेघनगर खंड में 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने के लिए कार्यकर्ताओ को प्रेरित किया। कार्यक्रमों को करने के लिए रणनीति भी तैयार की गई। ग्रामीण व शहरी मंदिरों के पुजारी, गावों में निवासरत तड़वी व पटेलों का सम्मान तथा मेघनगर खंड के कई अलग-अलग स्थानों के युवाओं की वाहन रैली निकालने के बारे में चर्चा की गईं। बैठक में कार्यकर्ताओं से गांवों की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर निराकरण की योजनाएं बनाई गई। मंच के विभाग पालक राजेश डावर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जनजाति विकास मंच के खंड तहसील प्रमुख राम सिंह निनामा द्वारा आगे की सूचना एवं जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई। इस अवसर पर विशेष रुप से श्रीमती अमलियार धर्म जागरण मंच से अर्जुन डामोर जनजाति विभाग के प्रभारी मेगजी अमलियार श्री बसु व बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही मंच का संचालन समाजसेवी का आरती भानपुरिया ने द्वारा किया गया आभार श्रीमती उषा वसुनिया ने माना । 

गौरतलब है कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आएंगे । प्रधानमंत्री के भोपाल दरों को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है ।यहां वे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शरीक होंगे। सूत्रों के मुताबिक जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में हाेगा. इसमें करीब डेढ़ लाख जनजाति समाज के लोगो के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। जन गौरव दिवस के उपलक्ष में पूरे मध्यप्रदेश में भी शासकीय अवकाश की घोषणा रहेगी। उक्त जानकारी धर्म जागरण मंच के मीडिया प्रभारी दशरथ सिंह कट्ठा द्वारा दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post