अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर l मध्य प्रदेश केँ प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर पर चल रहे आयोजन में इंदौर और गुजरात से आये नटराज ग्रुप और बब्बल ग्रुप की प्रस्तुतियाँ अर्जुन को भक्ति के भाव के साथ जहां आकर्षक बना रही है वहीं आयोजन के तीसरे दिन स्थानी समूह के गरबे भी बड़े शहरों के अंदर बादलों को टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं आयोजन स्थल पर सामाजिक दूरी बनाने से लेकर मांस पहने तक के पोस्टर लगाकर लोगों से बार-बार अनुरोध किया जा रहा है कि लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें प्रतिदिन हो रही मां की महाआरती में भी जहां लोक आस्था के साथ तालियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं वहीं मंदिर दर्शनों के लिए भी लोगों का पवित्र भाव देखने को मिल रहा है ।
रात को शासन के निर्धारित समय पर गरबो की समाप्ति के बाद इन दलों द्वारा नृत्य नाटिका ओं की प्रस्तुतियां भी दी जा रही है जिसको लेकर युवाओं में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है. शनिवार देर रात स्थानीय समूह द्वारा मां की आकर्षक वेशभूषा में दी गई प्रस्तुति ने लोगों को भावविभोर कर दिया.तीसरे दिन समाजसवी श्री जैन की माता श्रीमती वीणा देवी पूरणमल जैन ने की मां की महाआरती ।
आयोजन सामिति केँ अध्यक्ष श्रीमुकेशदास जी महाराज , वरिष्ठ सदस्य श्रीसुरेश चंद्र पूणमल जैन और रिंकू जैन ने बताया कि हमारे निमंत्रण पर पिछले कई वर्षों से फुटतालाब में स्थानीय ग्रामीण अंचलों केँ समूह गरबा खेलने केँ लिए आ रहे हैँ l 9 से ज्यादा स्थानीय समूहों अपने 80 से ज्यादा साथियों केँ साथ इस बार फुटतालाब केँ जनप्रिय नवरात्री आयोजन में सहभागिता कर झाबुआ को प्रदेश स्तर पर गर्व की अनुशासित अनुभूति करवा रहे हैँ l इनकेँ साथ उत्साह से सराबोर अन्य ग्रामीण समूहों ने भी आकर्षक परिधानों में गरबा कर माँ आराधना कर इस पर्व में भक्ति की अनूठी छटा बिखेर रहे है । आयोजन के तीसरे दिन झाबुआ और थांदला केँ कई परिवारों ने भी गरबा कर आयोजन की प्रशंसा की .रिंकू भैया ने जानकारी दी आने वाले माँ भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बैठने की व्यवस्थाओं को शासन के अनुरूप ठीक किया जा रहा हैँ l सदस्य जैकी जैन ने जिले केँ युवाओ से पशुधन के निर्देशों का पालन करते में आयोजन में आने का विनम्र आग्रह किया हैँ ।
Post a Comment