अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट
कल्याणपुरा । नवागत थाना प्रभारी दिनेश रावत किया थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण कर चर्चा में बताया कि झाबुआ की भोगलिक द्रष्टि से भली भांति परिचित रहते हुए झाबुआ को मैने जाना है पहले सालो इस जिले में रहा हुए मगर पुलिस प्रशासन के नाते इस जिले में यह मेरा पहला थाना है मेंरी कोशिश यही रहेगी किकल्याणपुरा थाना एक आदर्श थाने के रूप में जाना जाय यहाँ अपराधियो के लिये जगह नही होगी और आमजन के लिये हम सभी पूरा पुलिस स्टाफ 24घण्टे सहज रूप से उप्लब्ध रहेगा कोशिश यही करेगे की हर फरयादी की समस्या को सुने उचित कायर्वाही करे और जल्द ही यहाँ के लोगो से परिचिति हो और आगामी कुछ दिनों में पूरे थाना क्षेत्र के शान्ति समिति के सदस्यों को बुलवाकर बैठक रखी जाएगी और चर्चा कर अपराधो को कम करने का प्रयास करेगे ओर अवैध किया कलापो को बरदास्त नही किया जाएगा ।
Post a Comment