Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जावेद खान एल जी की रिपोर्ट रिपोर्ट

खंडवा । जिले से  टिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है ।दम्पति सहित सास की धारदार हथियार से   हत्या कर दी गई. हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मर्डर की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का मानना है कि प्रारंभिक तौर पर ये हत्या का मामला नजर आ रहा है। फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंचे हैं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि ग्राम मथेला में जो घटना घटी हुई है उससे यह स्पष्ट होता है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मामला हत्या का लग रहा है। मौके पर क्राइम स्पॉट पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने सैंपल लिए हैं। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने अपनी जांच में सभी एंगल को शामिल करते हुए पूछताछ करने में जुटी हुई है। 

जिले  के मथेला गांव में देर रात ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची है, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह मौके पहुंच कर  घटनास्थल का पूरा मुआयना किया उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं अभी मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किस कारण हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपसी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, गांव के सरपंच, उसकी पत्नी समेत एक अन्य महिला की मौत हो गई। पति पत्नी के साथ सास है वहीं दो लोगों को गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया। सूचना के बाद मौके पर एसपी विवेकसिंह सहित आला अधिकारी पहुंच गए है। फिलहाल, ट्रिपल मर्डर की कहानी अनसुलझी है, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बरामद किया। दो लोगों के शव घटनास्थल पर तथा एक की लाश रेलवे पटरी पर मिली है। मृतकों में  राधेश्याम, उसकी पत्नी कालीबाई निवासी गोकुलगांव तथा एक महिला शायराबाई निवासी मथेला शामिल है। वहीं घायलों में कालू पादरी व उसकी पत्नी रिनाबाई निवासी मथेला है। हथियार में पुलिस ने एक कुल्हाड़ी बरामद की है, जिससे हत्या करना सामने आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post