अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । वार्ड क्रमांक वार्ड क्रमांक 9 ढोली मोहल्ले मे गो सेवक कमल टेलर अनिल राठौड़ निगाह पड़ी सांड को बहुत खून बह बडा घाव देखा उन्होंने तुरंत भारती गौ रक्षा वाहिनी जिला अध्यक्ष राजू धानक को फोन पर बताया धानक ने तुरंत पशु चिकित्सक डॉ महेश खराड़ी से संपर्क कर बताया महेश खराड़ी तुरंत पहुंचे देखा कि घाव बहुत बड़ा है और जंतु पढ़े हुए संपर्क कर बताया सांडा बहुत बड़ा है इसको पकड़कर अस्पताल आना पड़ेगा धानक ने तुरंत नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर नगर परिषद अधिकारी भारत टाक को बताया तो अधिकारी ने तुरंत नगरपालिका टीम दरोगा टिटीया देवता के नेतृत्व में टीम भेजकर पकड़कर अस्पताल ले गए डॉ महेश खराडी, डॉ निलेश भयडिया, श्री मनीष भट्ट, श्री वीरेंद्र खराडी, श्री बाबू पशुपालन टीम के सफल इलाज प्रयास से सांड कोदुख से निजात मिली इनका भी विशेष सहयोग रहा गौरव जी राठौर रवि डागर कर्मचारी शांतू हरजी कटारा कालू छन्नू देवदा मांगीलाल कल सिंह मेडा रवि चुनिया निनामा मुनेश कालू बारिया नवीन आदि का योगदान सराहनीय रहा ।
Post a Comment