Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

झकनावदा । झकनावदा नगर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। जिसमें सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव छात्रावास ग्राउंड पर सोमवार शाम को झकनावदा के कुंवर भानु प्रताप सिंह राठौर ने महा आरती का लाभ लिया। तो वही इंदिरा कॉलोनी स्थित माता रानी मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित गरबे में भी महा आरती का लाभ इनके ही द्वारा लिया गया। तत्पश्चात प्रसादी का वितरण कर गरबे का श्रीगणेश किया गया। गरबे में नन्हीं बालिका भी विशेष श्रंगार कर गरबा खेलते नजर आई। तो वही माताएं बहने भी माता रानी का उपवास कर नवरात्रि पर्व को बड़े ही धूमधाम के साथ गरबा खेल कर मना रही है। वही सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति के कोषाध्यक्ष नरेंद्र राठौड़ ने बताया कि इस बार नवरात्रि महोत्सव हमारे द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शासन प्रशासन के नियमों को मद्देनजर रखकर मनाई जा रही है। तो वही गरबा आयोजक समिति के शिक्षक हेमेंद्र जोशी द्वारा बताया गया कि नवरात्रि के समापन में सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति की ओर से गरबा खेलने वाली समस्त माताओं बहनों को पारितोषिक भी भेट किया जाएगा। इसके साथ ही आयोजक समिति की ओर से शिक्षक राकेश मार्ग द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से उपस्थित जनों से अपील की कि अब गरबे के शेष दिन मैं आप अधिक से अधिक संख्या में पधार कर गरबे खेल एवं गरबे का लुफ्त उठाएं।

क्षत्रिय सीरवी समाज के तत्वाधान में आयोजित श्री आई माताजी मंदिर प्रांगण में भी गरबा महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन समाज जनों द्वारा महा आरती एवं महा प्रसादी में बढ़-चढ़कर लाभ दिया जा रहा है। माता रानी के दरबार में माताएं बहने बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ डीजे की थाप पर गरबा खेलते नजर आ रही है। वही गरबे के समापन में गरबा आयोजक समिति द्वारा तय लाभार्थी द्वारा उपस्थित भक्तों को प्रतिदिन साबूदाने की खीर, फरियाली मिक्चर, फरियाली खिचड़ी, दूध चिप्स आदि का स्वल्पाहार करवाया जा रहा है । इंदिरा कॉलोनी स्थित माता रानी मित्र मंडल के तत्वाधान में आयोजित गरबे में कुंवर भानु प्रताप सिंह पिता परीक्षित सिंह राठौर की ओर से गरबे के समापन के पश्चात समस्त कन्याओं को कन्या भोज करवाया जाएगा। इस पर मातारानी मित्र मंडल द्वारा राठोर परिवार की सराहना करते हुए कहा कि आपका परिवार हमेशा से ही हमारे इस गरबे में सहयोग करता आ रहा है वह आगे भी हमें आपके सहयोग की अपेक्षा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post