अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
आलीराजपुर। जिला प्रशासन द्वारा जिले के कुछ भगोरिया मेले में झूले चकरिया नहीं लगाने के मामले को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने विरोध कर गहरा आक्रोश जताया है। श्री पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला प्रशासन आदिवासी समाज के प्रमुख भगोरिया हाट को लेकर हिटलरशाही नीति अपना रहा है। जिसको कांग्रेस कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगी ओर ग्रामीणों के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की रहेंगी। पटेल ने कहा कि जिला स्तरीय संकट प्रबन्धन समूह की बैठक सांसद गुमानसिंह डामोर की मोजुदगी में आयोजित की गई थी। जिसमे सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया था कि जिले में भगोरिया मेलो का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मेलो में झूले चकरिया को लेकर भी लगाने की स्थिति क्लियर कर दी गई थी। वहीं विगत दिनों कलेक्टर महोदया की मोजुदगी में जिला संकट प्रबन्धन समूह की आयोजित बैठक में भगोरिया को लेकर मनाने का निर्णय लिया गया था। जिले के अधिकांश स्थलों पर मेलो में झूले चकरिया लगाई गई। अब जोबट भगोरिया मेले में एसडीएम द्वारा तानाशाही नीति अपना कर झूले चकरिया नहीं लगाने दी। मेलो में जब झूले चकरिया नहीं लगाना था तो संकट प्रबन्ध समूह की बैठक में क्यों नहीं प्रतिबन्ध लगाया। सरकार ओर प्रशासन की दोहरी नीति को आदिवासी समाजजन अच्छी तरह से समझ रहा है। अब भगोरिया में बाहर से आने वाले झूले चकरिया वाले व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पटेल ने बताया कि जहा एक ओर भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री बड़ी बड़ी बाते करके रोजगार देने की बात करते है। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों द्वारा दमनकारी नीतियों से छोटे मोटे रोजगार कर परिवार का पालन पोषण करने वालो को रोजगार से वंचित किया का रहा है। यह सब भाजपा सरकार के इशारों पर हो रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार ही नहीं चाहती कि आदिवासी समाज का प्रमुख भगोरिया हाट मनाया जाए। पटेल ने कहा कि जो व्यापारी लोग भगोरिया को लेकर बाहर से आए है, उनको रोजगार से वंचित किया है, उनको सरकार रोजगार या आर्थिक सहायता मुहैया कराए ताकि उनके परिवार का पालन पोषण हो सके।जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ओर पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिले के बचे बाकी भगोरिया हाट में झूले चकरिया नियत स्थान पर लगाने की पहल करे। जिससे ग्रामीण लोगो को राहत मिल सके। यह जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।
Post a Comment