संपादक -: मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर । भाजपा  के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी स्व.श्री घनश्यामचौधरी की जयंती पर 13 अक्टूबर सुबह 10 बजे से खातीपुरा धर्मशाला पर मानसी जीतू चौधरी द्वारा मध्यम वर्गीय परिवारों को  राशन वितरण किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट  विधायक रमेश मेंदोला  और भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। मानसी जीतू चौधरी ने बताया कि इस कोरोनकाल ने जनमानस को बुरी तरह से प्रभावित किया है।हर परिवार ने किसी न किसी अपने को खोया है।मैंने भी अपनी माँ , दादा ,और दादी को खोया यह कोरोनकाल सबका साथ देने का समय है।दीपावली आने वाली है लेकिन ऐसे कई परिवार है जिनके घर मे दो वक़्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।इसलिए सबका त्योहार अच्छा हो किसी के घर मे राशन की कमी न हो हमारा वार्ड हमारा परिवार है।और हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे परिवार में कोई भूखा न रहे इसी को देखते हुए  दादा जी  की जयंती पर राशन वितरण  का आयोजन किया है।वार्ड के रहवासी दीपावली धूमधाम से मना सके।कोरोना में जो लोग अपनो को खो चुके है हम उनको वापस नही ला सकते पर उनकी मुश्किलों में उनका साथ जरूर दे सकते है यही इंसानियत का धर्म है। 
 
 
 
 
              
            
  
 
 
 
      
    
 
Post a Comment