अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । सुन्नत वल जमात और तमाम मुस्लिम भाइयों के द्वारा ईद मिलादुन्नबी के ऐतिहासिक पर्व को बिना जुलूस निकाले ही मेघनगर नयापुरा की नूरे मस्जिद में इबादत कुरान की तिलावत और जिक्र के साथ सादगी पूर्ण वातावरण में मनाया गया। नूर ए मोहम्मदी मस्जिद में इस मौके पर कुरान खानी का तथा मासूम बच्चों को तबर्रुक ( प्रसाद ) तक्सीम का आयोजन रखा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के सभी लोग उपस्थित थे।
मस्जिद में कुरान खानी के खत्म होने पर मुल्क की हिफाजत और तरक्की के लिए और देशवासियों की हिफाजत के लिए मस्जिद के इमाम हाफिज रिजवान साहब ने दुआएं खेर की मांगी । दुआ के पश्चात सभी ने मिलकर एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी और मुबारकबाद दी।इस मौके पर नूर ए मोहम्मदी मस्जिद के सदर एडवोकेट व पत्रकार सलीम शेरानी, सुन्नत उल जमात के सदर व पत्रकार रहीम शेरानी, पत्रकार जिया उल हक कादरी, पत्रकार निसार शेरानी , राजू कादरी, इस्माइल खान पठान, डॉक्टर अयूब साहब,फिरोज भाई,पठान, जहीर भाई, मखलुद्दीन मकरानी, सादिक भाई, पठान शाहील खान, डॉक्टर इमरान मकरानी, मुबारिक भाई मनिहार, इकबाल (चीमु भाई ) सोहेल शेरानी, शाहरुख खान. डॉ फज्जू , शेर खान पठान, नहार खान पठान, गफ्फार भाई शेरानी, अयूब भाई ड्राइवर, कमालुद्दीन भाई, वसीम भाई शेरानी, सलमान भाई शेरानी, तौसीफ भाई शेरानी, माशूक भाई मकरानी, हसुभाई पठान, अशफाक भाई शेरानी, शाहरुख शेरानी, इसाक मामू, अब्दुल कयूम भाई, अमजद भाई, सोएब शेरानी, अबरार भाई, हाजी इसा चाचा शेरानी, आदि बड़ी संख्या समाजजन उपस्थित थे।
Post a Comment