Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो..8962728652

झाबुआ ।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान दिनांक 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर-2021 तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर  दिनांक 2 अक्टूबर-2021 को गांधी जयंती एवं अंहिसा दिवस पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर झाबुआ स्थित न्याय वाटिका में गांधी जी की प्रतिमा पर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार महोदय जी एवं अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण पश्चात् माननीय प्रधान न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से प्रभात फेरी (रैली) निकाली गई। प्रभात फेरी (रैली) में समस्त न्यायाधीशगण,अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारी एवं आमजन शामिल हुये, प्रभात फेरी में कानूनी एवं विधिक सहायता योजनाओं के स्लोगन तख्तियां पर लिखी जाकर आमजनों को विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रभात फेरी (रैली) उपरांत न्याय सेवा सदन में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार महोदय जी की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में केशव इंटरनेशनल विद्यालय झाबुआ के छात्र - छात्राओं ने गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम पति के पावन सीताराम भजन का गायन किया गया, भजन के पश्चात् प्रतिभागियों को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा सांत्वना पुरूस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम, विवाद विहीन ग्राम योजना, कन्या भू्रण हत्या, यौन उत्पीड़न संबंधी, घरेलू हिंसा एवं नशीली दवाओं का दुरूपयोग और उनका उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर न्यायाधीशगण द्वारा उद्बोधन किया गया। श्रीमति तनवी माहेश्वरी ठाकुर प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि भारत में महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में व्यापक रूप से विद्यमान है घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं का संरक्षण प्रदान करने के लिए और समाज में घरेलू हिंसा को रोकने के लिए महिलाओं का संरक्षण 2005 लागू किया गया तथा कन्या भू्रण हत्या को रोकने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

श्री हर्ष ठाकुर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भी अपने उद्बोधन सभी प्रकार के नशा तथा नशीली वस्तुऐं जैसे बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट शराब, गांजा, भांग अफीम, चरस हैरोईन आदि को छोड़ने की सलाह एवं समझाईस दी गई तथा नशा मुक्ति केन्द्र में उपचार व परामर्श कराकर नशे की लत का छोड़ने की सभी से अपील की गई। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दिनेश सक्सेना द्वारा इस अवसर पर महात्मा गांधी जी द्वारा चलाये गये अभियानों एवं संघर्ष के बारे में बताते हुये अंहिसा के मार्ग पर चलने के संबंध में सुझाव व्यक्त किया।

श्री लीलाधर सोलंकी अपर जिला न्यायाधीश/सचिव द्वारा अपने उद्बोधन में विहीन ग्राम योजना-2000 अंतर्गत बताया कि गांव में विवाद होने पर गांवों के पंच परमेश्वर के समक्ष रखे जाने पर दोनो पक्षों के मध्य सुलहवर्ता कराई जाकर विवाद का निपटारा गांव में ही पंचो द्वारा किया जाना चाहिए। श्री महेन्द्र सिंह तोमर, विशेष न्यायाधीश द्वारा मध्यस्थता विषय पर मध्यस्थता के माध्यम से अधिक-से-अधिक विवादों के समाधान और आपसी सुलह समझौते से निराकरण किये जाने अपने विचार व्यक्त किये।

प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार महोदय द्वारा अपने संबोधन में बताया कि महात्मा गांधी जी द्वारा अपने जीवन में भारत तथा भारतवासियों को आजादी दिलाने के लिए उनके द्वारा अंहिसा के मार्ग पर चलते हुये किये गये संघर्ष को हमेशा याद रखते हुये उनका अनुसरण करते रहना चाहिए। आगे कहा कि गांधीजी ने भारतीय समाज में व्याप्त छुआछूत जैसी बुराईयों के प्रति लगातर आवाज उठाई। वो चाहते थे कि ऐसा समाज बने जिसमें सभी लोगों को बराबरी का दर्जा हासिल हो। यह बात सही है कि हम सभी गांधीजी का काफी सम्मान करते है लेकिन उनके सपने तो तभी पूरे होगे जब हम उनके बताए शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शो पर चलेंगे। हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन श्री भरत कुमार व्यास, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश द्वारा करते हुये गांधीजी के कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का आभार श्री राजकुमार चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नदीम खांन, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री प्रतिभा वास्कले, श्री अमन सुलिया अभिभाषक संघ संयोजक तदर्थ समिति श्री राजेन्द्र संघवी, श्री सत्यम भट्ट शासकीय अधिवक्ता, श्री सौरभ सक्सेना अधिवक्ता एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण व आमजन आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post