अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । 11 सितम्बर - 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के द्वारा जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन में किया जावेगा। जिसकी तैयारी अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी के निर्देशन में की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 07.09.2021 को लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को जिला न्यायालय परिसर से रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री हितेन्द्र कुमार मिश्रा, विषेष न्यायाधीश श्री महेन्द्र सिंह तोमर, अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री लीलाधर सोलंकी, अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय चौहान, श्री भरत कुमार व्यास, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्री नदीम खांन, न्यायिक मजिस्टेट श्री राजकुमार चौहान, श्री हर्ष ठाकुर, सुश्री प्रतिभा वास्कले, श्रीमति तनवी माहेश्वरी ठाकुर, श्री रवि तंवर, श्री अमन सुलिया आदि उपस्थित रहें। लोक अदालत में मोटर एक्सीडेंट क्लेम प्रकरण, चैक बाउंस मामले, भरण-पोषण, पारिवारिक विवाद के मामले, सिविल दावे, राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय झाबुआ में 09, तहसील न्यायालय पेटलावद हेतु 03 एवं थांदला में 02 इस प्रकार कुल-14 खण्डपीठों के समक्ष रखी जावेगी जिला एवं तहसील न्यायालयों में राजीनामा सुलह-समझौते के आधार पर निराकृत होने वाले प्रकरणों की कोर्ट फीस पक्षकार को वापिस की जावेगी। ऐसे पक्षकार जो लोक अदालत में अपने मामलों को सुलह - समझौते एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण करायेगे उन्हें कोर्ट फीस वापिसी के साथ-साथ एक छायादार/फलदार पौधा वितरित किया जायेगा जिसे पक्षकारगण परिवार में सुखश्शांति एवं सद्भाव के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे।
Post a Comment