Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला । पत्रकार विकास परिषद की थांदला इकाई द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर एक महाराजा सिनेमा एवं रेस्टोरेंट पर अंचल के कोरोना योद्धा, समाजसेवी संगठनों, साहित्यकारों के साथ पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, अजजा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, पूर्व जियोस भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, पत्रकार एम एल परमार सहित आगन्तुक मेहमानों का कार्यक्रम संयोजक समकित तलेरा, तहसील अध्यक्ष कादर शेख़, प्रदेश महासचिव नीलिमा डाबी ने रेड रोज देकर स्वागत  किया गया। सभी आगन्तुक अतिथियों व मेहमानों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सभी अतिथि मेहमानों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया वही तहसील अध्यक्ष कादर शेख ने स्वागत भाषण के जरिये अतिथियों का स्वागत किया। आतिथ्य उद्बोधन में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान अनेक लोगों ने सेवा कार्यों से जनता की मदद की। सेवा कार्यों से ही व्यक्ति महान बनता है लेकिन उसे महज प्रसंशा पाने के लिए ही समाजसेवा नही करना चाहिए  वह तो उसे उसके कार्यों से वैसे भी मिल ही जाती है। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि कोरोना काल में नगर के पत्रकारों ने गरीब जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरित करने की जो सेवा की वह सराहनीय है। अतिथि सम्बोधन में जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर ने भी पत्रकारों के कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा की। पूर्व जियोस विश्वास सोनी ने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण पूरी तरह से गया नही है इसलिए अभी भी सावधान रहने की जरूरत है शासन की गाइड लाइन के पालन के साथ मास्क का उपयोग को अपनी आदत बना ले। इंदौर डिवीजन हेड एम एल परमार ने सभी का धन्यवाद करते हुए पेटलावद बन्नी आश्रम में 4 पंखें वहाँ के ट्रस्टी हरिराम पाटीदार व मोहनलाल पाटीदार को भेंट किये। आयोजन में कुछ देर से पहुँचे अतिथि भाजपा अजजा के प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों के इस सम्मान समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उनका सम्मान समारोह में जिन योद्धाओं व साहित्यकारों का चयन किया है उन्होंने निःसन्देह सेवा कार्यों के शिखर को छुआ है। सभी अतिथी वक्ताओं ने नगर के सभी पत्रकारों की एकजुटता व समाजसेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। सभी अतिथि वक्ताओं के अमूल्य समय योगदान के लिए धन्यवाद स्वरूप पुष्प माला पहनाते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पवन नाहर ने व कार्यक्रम संयोजक समकित तलेरा ने माना।

थांदला चेरेटिबल ट्रस्ट, ब्लड डोनेशन टीम, नेचरल गोल्ड परिवार,  साहित्यकार डॉ. उमेश शर्मा व जगमोहनसिंह राठौर को साहित्य रत्न, डॉ. मनीष दुबे, डॉ. प्रीति, डॉ. नथानीयल फर्नांडिस, सीस्टर हलीमा, सीस्टर शैलबाला, सीस्टर दिव्या को स्वास्थ्य सेवा सम्मान, समाजसेवी कमलेश दायजी, दिलीप डामोर, मोहनलाल पाटीदार, हरिराम पाटीदार के साथ ही दिवंगत लक्ष्मीनारायण पाठक, समरथमल तलेरा व बसंतीलाल पाटीदार को मरणोपरांत समाजसेवा रत्न का सम्मान उनके परिजनों को दिया गया।


वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, सुरेश समीर, रियाज अली मकरानी, वेणीचन्द राठौड़, एम एल फुलपगारें, सत्यनारायण शर्मा, शाबिर मंसूरी, आत्माराम शर्मा, दिनेश वैरागी, राजेश डामर, सोहनलाल परमार, राज गहलोत, मुकेश पाटीदार, मनीष वाघेला, निरंजन भारद्वाज, जमील अहमद, शहादत खान,  महेश पाटीदार, जावेद खान, विवेक व्यास, शाहिद खान, सुमित तलेरा, पिंकी पाठक, प्रद्युम्न वैरागी, ललित चौहान, कमलेश कुवाड़, कौस्तुभ व्यास, अजय भाई, गिरीश धानक, कुलदीप वर्मा, गोपाल प्रजापत, रितिक परमार आदि अंचल के पत्रकारों का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया।

महेश व्होरा, रजनीकांत लोढ़ा, नीरज सौलंकी, विपिन नागर, विजय भीमावत, नितेश सौलंकी, दीपक पालरेचा, कपिल पाठक, पारस तलेरा,मनोज उपाध्याय व राजू धानक भी विशेष रूप से समारोह में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post