अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । क्षेत्र में विधानसभा उप चुनाव के चलते ग्राम केन्द्र थापली में भाजपा प्रत्यासी सुलोचना रावत के जनसंपर्क के अंतर्गत ग्राम थापली में बैठक रखी गई जिजमे भाजपा प्रत्यासी सुलोचना रावत ,छेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा ग्राम डेकाकुण्ड, रंजितगड़ के कई कांग्रेश कार्यकर्ताओ ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित हो कर भाजपा का दामन थामा । इस अवशर पर भाजपा प्रत्यासी सुलोचना रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोतहोत करते हुए बताया कि मोदीजी एव शिवराजसिंह जी की जनकल्याण कारी योजनाओं से प्रभावित हो कर में भाजपा परिवार में आई हु में ओर मेरा परिवार 50 साल तक हम कांग्रेस में रह कर काम किया लेकिन अभी के कुछ कांग्रेसी जिनकी औकात पच,पार्षद बनने की नही है वो लोग हमारा विरोध कर रहे है ।
इस लिए हम ने भाजपा का दामन थाम जो अपना पन भाजपा परिवार में हमे 5 दिनों में मिला वो 50 साल कांग्रेश में हमे नही मिला । इस अवशर पर सांसद गुमानसिंह जी डामोर ने भी कार्यकर्ताओ को संबोथित किया । इस अवशर पर मण्डल महामंत्री व मण्डल प्राभारी राकेश राठौड़,जनपद उपाधयक्ष मुकेश बामनिया, प्रदीप बस के मालिक प्रदीप जैन,युवा नेता आसिष राठौड़,ठाकुर मोरी, सुंदरसिंह,सरपंच बिलामसिंह, प्यारसिंह, किशान पोपले, मांगू भाई, रकसिंह,प्रकाश डावर, राघनसिंह डावर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथि रहे ।
Post a Comment