Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

 


झाबुआ । जनजाति कार्य विभाग झाबुआ के द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना " के अंतर्गत दिनांक 1 मार्च, 2021 से 30 जून , 2021 की अवधि में   कोविड-19 से संक्रमित होने के उपरांत मृत हुए शासकीय सेवकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाने का शासन  निर्देश दिया था  I जिसके तहत आज 9  अभ्यर्थियों को सहायक ग्रेड- 3  के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई I 3 अभ्यर्थियों को चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई I इस अवसर पर माननीय परिवहन एवं राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री गोविंद सिंह जी राजपूत  विशेष रूप से उपस्थिति थे एवं माननीय मंत्री महोदय के कर कमलों के द्वारा सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए एवं  उन्हें माननीय मंत्री जी द्वारा पुष्पहार से सम्मानित भी किया गया  I इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि इस नेक काम के लिए जिन का भी सहयोग रहा हो उनको म उन्हें हृदय से  बधाई देता हूं  ।
 जिन्हें आज नियुक्ति पत्र मिले हैं वह अपना मन लगाकर अच्छा काम करें I इसके लिए मैं अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं देता हूं  I इस दौरान कलेक्टर  श्री सोमेश मिश्रा , सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल एन गर्ग उपस्थित थे I अभ्यर्थियों में श्री रोहित वसुनिया पिता स्व. जोसेफ वसुनिया सहायक शिक्षक ,  श्री रोहित चरपोटा पिता स्व. थामस चरपोटा सहायक शिक्षक , श्री कुलदीप डुडवे पिता स्व.श्री रिछूसिंह डुडवे उच्च माध्यमिक शिक्षक ,  श्री  दीपेश शुक्ला पिता स्व. हेमंत शुक्ला सहायक शिक्षक , श्री परमवीर तोमर माता स्व. श्रीमती आशा तोमर प्राथमिक शिक्षक ,कुमारी श्वेता धाकड़ पिता स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण धाकड उच्च माध्यमिक शिक्षक ,श्री रामचरणदास वैष्णव पिता स्व. श्री कालीचरणदास वैष्णव सहायक शिक्षक, श्री ईश्वर डामोर पिता स्व. श्री गलियां डामोर प्राथमिक शिक्षक , कुमारी आशा जैन पिता स्व. श्री राजेंद्र कुमार मालवी प्राथमिक शिक्षक  पेटलावद ,   इसी तरह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में श्री श्री राम  कोचरा पिता स्व. श्री बाबूलाल कोचर रामा,   श्रीमती  रमीला दाइमा म पिता स्व. आनंद दायमा झाबुआ , श्री मनीष   पिता स्व. बाबूलाल ढाकिया झाबुआ थे I मंत्री महोदय  , कलेक्टर महोदय एवं सहायक आयुक्त  जनजाति कार्य विभाग , भाजपा पदाधिकारी श्री भूपेश जी सिंगौड़ एवं आईटी जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अर्पित जी कटकानी जी के द्वारा सभी अभ्यर्थियों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खींचवाया I कार्य को समय सीमा में  करने के लिए अपर कलेक्टर श्री  जे एस  बघेल के निर्देश एवं स्थापना शाखा प्रभारी श्री राघवेंद्र सिंह जी सिसोदिया एवं सहायक श्रीमती चेतना बढ़ई के द्वारा कार्य संपादित किया गया था ।

Post a Comment

Previous Post Next Post