अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । जिले के साथ-साथ मध्यप्रदेश के भी सबसे श्रेष्ठ गरबा महोत्सव श्री वनेश्वर मारुति नंदन नवरात्रि महोत्सव में सातवें दिन अनुशासित रूप से पहुँचे लोगों ने आस्था के यज्ञ में अपनी पवित्र आहुतियाँ दी. भारत भर की गरबा संस्कृतियों को एक ही जगह देखकर लोग इस आयोजन की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं , चाहे क्षेत्र के ग्रामीण कलाकार हो या गुजरात के या फिर इंदौर के सभी लोग जिस तरह से यहां पर अलग-अलग वेशभूषा में गरबा कर माँ की स्तुति कर रहे हैं उससे यहाँ का वातावरण प्रतिदिन पवित्र होता जा रहा है .फुटतालाब पहुंचने वाले श्रद्धालु , अतिथि, गणमान्य नागरिक और माताएं बहने आयोजन के अनुशासन और यहां उनको मिलने वाले सम्मान के साथ-साथ यहां की गई व्यवस्थाओं की भी सराहना कर रहे है । आयोजन में सातवें दिन मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री श्रीनिलेश सोलंकी और पेटलावद क्षेत्र के युवा समाजसेवी गौतम गहलोत अपने मित्रों के साथ पहुंचे थे।
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब के प्रांगण में पवित्र पंडाल में विराजित माँ की प्रतिमा का तेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैँ....माँ के दर्शनों के लिए दूर-दूर से मां के भक्तों आयोजन स्थल पर पहुंच रहे हैं । मां की महाआरती और उसके बाद मां की स्तुति में किए जा रहे हैं गरीबों को खेलने और देखने के लिए प्रशासन की गाइडलाइन को मानते हुए माता के भक्त जिले और प्रदेश कई जिलों से यहाँ पहुँच रहे है । आयोजन के सातवें दिन आयोजन समिति के सदस्य श्री जैन और परिवार ने यहां आकर जो लोग प्रशासन की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं उनका आभार व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया है श्री जैन ने कहा कि बहुत कठिन समय में प्रशासन दिन-रात यहां पर व्यवस्था को बेहतर कर रहा है इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं इंदौर बड़ौदा अहमदाबाद से आए गरबा समूह ने माँ की भक्ति से ओतप्रोत नृत्य नाटिकाओं के साथ विशेष रूप गरबो केँ कई कभी न स्मरित होने वाले दृश्यों को प्रस्तुत कर भक्ति के इस समागम को उँचाई पर पहुँचा दिया . फुल चलाओ की पवित्र तपोभूमि पर सातवें दिन बाहर से आए कलाकारों ने श्री हनुमान चालीसा की नृत्य नाटिका ओं की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी जिसको देखकर लोग भाव भी वह नजर आए और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ तालियां बजाकर इन कलाकारों का स्वागत किया आयोजन में ग्रामीण अंचलों से आए छोटे-छोटे बच्चों का गरबा भी लोगों के बीच सकारात्मक रूप से चर्चा का विषय रहा उल्लेखनीय है कि गुजरात और इंदौर के कलाकारों के साथ यहां पर ग्रामीण बच्चे भी अभ्यास कर अच्छा गरबा खेलना सीख गए हैं बच्चों द्वारा किए गए निय की आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन जैकी जैन पप्पू भैया मित्र मंडल के हरिराम गिरधानी, दिनेश बैरागी विकास बाफना देवेंद्र जैन सुभाष गहलोत आदि ने प्रशंसा की है ।
Post a Comment