Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

संपादक -: मोहम्मद अमीन✍️

जयपुर ।अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालजी देसाई ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के महिला प्रदेश अध्यक्ष पद पर अनुजा बिश्नोई को नियुक्त किया, इस अवसर पर लालजी देसाई ने अनुजा बिश्नोई को शपथ दिलाते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सभी साथी मिलकर कार्य करेंगे तथा कांग्रेस का हाथ मजबूत करते हुए राजस्थान में दोबारा से कांग्रेस सरकार बनाएंगे।

इस अवसर पर अनुजा बिश्नोई ने अखिल भारतीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गोविंदसिंह जी डोटासरा, आरसीए अध्यक्ष श्री वैभव गहलोत जी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष श्री हेमसिंह शेखावत जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका मैं पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करते हुए आपकी आशाओं और अपेक्षाओं पर खरी उतरूंगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल कम्युनिकेशन के को- कोऑर्डिनेटर शत्रुघ्न शर्मा के अनुसार अनुजा बिश्नोई जोधपुर के लोहावट विधानसभा क्षेत्र की निवासी हैं तथा युवक कांग्रेस में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी है व छात्र नेता भी रह चुकी हैं। प्रदेश कांग्रेस सेवादल को मजबूती प्रदान करने के लिए श्री लालजी देसाई जी ने अनुजा बिश्नोई के साथ ही द्रौपदी कोली, बीनू शर्मा व संध्या पुरोहित को राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष को राजस्थान प्रदेश के हजारों कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Post a Comment

Previous Post Next Post