Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला  । आइसना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरोड़ा खत्री समाज के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पूरे अंचल के वरिष्ठ पत्रकार तहसील पत्रकार संघ के संरक्षक कुंदन अरोड़ा "काका" का ह्र्दयगति रुक जाने से आकास्मिक निधन हो गया, इस समाचार से हर कोई स्तब्ध रह गया व पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। गौरव अरोड़ा एवं चंदन अरोड़ा के पिता होकर काका के नाम से पूरे अंचल में प्रसिद्ध थे। आप जन समस्याओं को निडरता के साथ उठाते थे व अंचल में अपनी कलम के माध्यम से अनेक पत्रकारों के प्रेरणास्त्रोत भी रहे है। आपके आकस्मिक निधन पर क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक वीरसिंह भूरिया, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, व्यापारी संघ के अनिल भंसाली, मयूर तलेरा, नितिन नागर, अशोक सेन, कमलेश पटेल, गोपाल प्रजापत, लक्ष्मण राठौड़, मनीष बघेल, समर्थ उपाध्याय, रोहित बैरागी सहित सभी पार्षदगण, जैन समाज के जितेंद्र घोड़ावत, प्रदीप गादिया व नगीनलाल शाहजी, बोहरा समाज के अलीहुसेन नाकेदार, नेचरल गोल्ड से मुस्तम बोहरा, महेश व्होरा, कांग्रेस पार्टी के जसवंत भाबर, मसुल भूरिया, हरीश पंचाल भाजपा के राकेश सोनी, सन्तोष सोनी, महेश नागर, अमित शाहजी, भारतीय प्रेस आयोग प्रभारी पवन नाहर, प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा, भाजपा अजजा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, उनके अभिन्न मित्र मुकेश अहिरवार, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कांकरिया, ओम प्रकाश भट्ट, कमलेश कुवाड़, सुधीर शर्मा, कमलेश तलेरा, रितेश गुप्ता, तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष दिनेश वैरागी, सचिव राजेश डामोर, आत्माराम शर्मा, अधिमान्य पत्रकार मनोज उपाध्याय, निरंजन भारद्वाज, मनीष वाघेला, जावेद खान, शहहादत खान, जमील अहमद, कादर शेख, वत्सल आचार्य, राजू धानक, धर्मेंद्र पंचाल, अजय सेठिया, शाहिद खान, नीलिमा डाबी, मनीष अहिरवार, महेश गिरी, जितेंद्र घोड़ावत, इमरान खान, विवेक व्यास, कुलदीप वर्मा, निर्मल पंवार, कुंतल डाबी, आदि पत्रकारों नगरजनों ने श्रद्धांजलि दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post