अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । सागर जिले में पिछले दिनों मध्य प्रदेश कूड़ो एसोसिएशन के तत्वाधान में सागर में खेल परिसर के मार्शल आर्ट्स हॉल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय लेजेंड्स कूड़ो (मिक्सड मार्शल आर्ट्स) का प्रशिक्षण शिविर एवं रैफरी व जज का सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश के कई जिलों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस सेमीनार में झाबुआ जिले से जिला कूड़ो सचिव दिनेश खराड़ी ने भाग लिया। सचिव खराड़ी ने बताया कि विगत 2 वर्षो से कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई नियमों में कई बदलाव आए हैं, जिनकी जानकारी प्राप्त करके आने वाली राज्य,राष्ट्रिय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ के लिए नए नियमों व तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक था।
नए नियमों की जानकारी होने से झाबुआ जिले के खिलाड़ियों को आने वाली प्रतियोगिताओ में नए नियम एवं तकनीकी जानकारी होने से प्रतियोगिताओ में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस सेमीनार में बेसिक तकनीको एवं नए नियमों को म.प्र. कूड़ो एसोसिएशन के महासचिव डॉ. मो. एजाज़ खान व तकनीकी निदेशक सेंसेई हर्षित विश्वकर्मा ने सभी प्रशिक्षकों को राष्ट्रिय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग अलग आयू वर्ग में जैसे अंदर-10, अंदर-16 तथा सीनियर आयु वर्ग में P.I. यानी फिजिकल इंडेक्स में लागू होने वाली तकनीकी बारीकियों का प्रशिक्षण दिया। वहीं मो. सोहेल खान व करण पटेल द्वारा जज एवं रैफरी के नियमो में हुए नए संस्करण का प्रशिक्षण दिया। श्री अमीर खान पटियाला से (NIS) प्रशिक्षक द्वारा सीनियर आयु वर्ग में बहुत ही जरूरी जानकारी WADA, वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी तथा NADA नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के नियम बनाए गए। सेमिनार के अंत में मध्य प्रदेश कूड़ो एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सागर जिला विधायक माननीय श्री शैलेंद्र जैन एवं उपाध्यक्ष श्री एन. ए. खान ने सभी प्रशिक्षकों को सबोधित कर सम्मानित भी किया।
Post a Comment