अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ इमरान खान की रिपोर्ट
शाजापुर । शहर में सुन्नी मुस्लिम कमेटी मगरिया की जानिब से बहुत अक़ीदा के साथ जनाब मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लाहो अलैही वा सल्लम की यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर सभी सुन्नी मुस्लिम और समाज के द्वारा शासन द्वारा दी गयी गाईड लाइन अनुसार मौहल्ले वा चौराहो और पर मिठाइयां बाटी गयी और हनफ़ी गौसिया ताकिया मस्जिद मगरिया से तो मगरिया चौराहे तक जा कर सुन्नी मुसलमान सब एक साथ इखट्टा हो कर नबी पर सलातो सलाम पड़ते अदब के साथ चले और शहर और मुल्क़ की सलामती की दुआएं की और हमारे नबी ने जो अमन का पैग़ाम दिया उसको लोगो तक पहुँचाया इस मुबारक मौके पर सुन्नी उलमा ज़नाब असफ उल्लाह सहाब दिलशाद आलिम साहब और भी मोहल्ले के बड़े बुजुर्ग नोजवान और बच्चों ने शिरकत की और ज़ोहर की नमाज़ के बाद जो बच्चे मस्जिद में तालीम सीखने आते थे उनके द्वारा मस्जिद में बैठ कर नाते सुनाई गई और नोजवानों के द्वारा लंगारे रसूल भी खिलाया गया और दुवाएँ खैर की गई।
Post a Comment