Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रहमत अली की रिपोर्ट

सारनी। पथाखेड़ा ईदमिलादुन्नबी के मौके पर जामा मस्जिद से जुलूस निकाला गया। इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशी में जामा मस्जिद से सरकार की आमद मरहबा,मदीने वाले कि आमद मरहबा के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला गया। इस मौके पर एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान,टीआई आदित्य सेन,तहसीलदार वीरेंद्र उइके, चौकी प्रभारी राकेस सरयाम, एएसआई मुजफ्फर हुसैन, जे पी बिल्लोरो,एवं पुलिस बल मौजूद था। जुलूस जामा मस्जिद से न्यू मार्केट ,प्रेम नगर ,आज़ाद नगर ,पटेल नगर ,पुराना बज़ार , बड़े स्कूल, बस स्टैंड से होते हुए जामा मस्जिद पर समाप्त हुआ। जामा मस्जिद में इमाम साहब ने दुनिया मे अमन चैन की दुआएं मांगी।

ईदमिलादुन्नबी के जुलूस का जगह जगह पर स्वागत करते हुए मिठाई एवं बिरयानी खिलाई गई। जमा मस्जिद के इमाम शहादत हुसैन ,हाफिज बिलाल ,अध्यक्ष शमीम अंसारी, स्केटरी शगीर मासाब ,केसर अंसारी,पिंटू भाई ,अब्दुल रब ,हाजी इल्यास साहब,सरफ़राज़ अंसारी,गुल्लु गुफरान शेख, कलीम अंसारी , सहित भारी संख्या में बच्चे,बच्चियों ने हिस्सा लिया। जामा मस्जिद के सेकेट्री शगीर अंसारी ने बताया कि 12 रब्बील को पैगम्बर मोहम्मद साहब की पैदाइस हुई थी। मोहम्मद साहब की पैदाइश के मौके पर ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया जाता है। बिंदास भारत समाचार के संपादक रहमत अली ने कहा कि मोहम्मद साहब की पैदाइश के बाद अखलाक एवं मोहब्बत के साथ इस्लाम का बोलबाला हुआ।  बच्चियों को जीने का अधिकार मिला, 5 वक्त की नमाज एवं कुरान मिला है। ईद मिलादुन्नबी पर जामा मस्जिद को दुल्हन की तरह सजाया गया। जामा मस्जिद कमेटी ने ईद मिला दुन्नबी की सभी को मुबारक बाद दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post