अग्रि भारत समाचार से हरिश मोरवाल की रिपोर्ट
बड़नगर । हिंदुओं को टारगेट करके एक खौफनाक आतंकी हमला कर डरा कर कब्जा करना भगाना और प्रताड़ित करके हिंदुओं बहन बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करना व धर्म के साथ खिलवाड़ करते पाकिस्तान अफ़गानिस्तान बांग्लादेश अल्पसंख्यक हिंदू सीखो के विरुद्ध अत्याचारों के सिलसिले थमने का नाम नहीं ले रहे जिससे हिंदुओं मे भारी आक्रोश दिखा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड बड़नगर द्वारा स्थित गांधी चौक में आतंकवाद का पुतला जलाया गया एवं बजरंग दल द्वारा आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए मौके पर पहुंचे तहसीलदार महोदय राधेश्याम पाटीदार को ज्ञापन देते हुए पंडित अल्पसंख्यक हिंदुओं को न्याय एवं सुरक्षा मिले आक्रमणकारियों को चुन चुन कर गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाई जाए वहां से हिंदुओं के मानव अधिकारों की रक्षा व जीवन जीने का अधिकार मिले ऐसा आव्हान भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम शर्मा, विहिप जिला सयोजक जीवन चौधरी, विहिप अध्यक्ष श्रवण शर्मा, मंत्री बापू चौधरी, उपाध्यक्ष वासुदेव रावल, प्रखंड सयोजक हरीश गोलू मोरवाल, आशीष हारोड, विकास खत्री, सचिन यादव, अक्षय भाकर, दिनेश वाघेला, उत्सव नीमा, माधव भाटी, रोशन ठाकुर, लोकेंद्र सिंह पवार, पवन योगी व भारी संख्या में संगठन कार्यकर्ता उपस्थित हुए l
Post a Comment