Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️

जयपुर । ड्रीम अचीवर्स क्लब द्वारा मानसरोवर स्थित एक होटल में रंगीलो भारत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया। सभी आगंतुकों का टीका लगाकर व उपहार देकर स्वागत किया मीना सैनी, संजू शर्मा, रीना विजय व शिवानी सक्सेना ने। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती पूनम खंगारोत, स्नेह लता भारद्वाज, शिल्पी शाह, ममता शर्मा,  विश्व हिन्दू रक्षा संध न्यास प्रदेश अध्यक्ष पवन भिंडा,डायरेक्टर मोनू वर्मा व लियाकत अली आशा शर्मा प्रमुख रहे। इस अनूठे कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिवांगी एवं उनके साथियों द्वारा एक सुंदर नृत्य की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज़ किया गया। क्लब की फाउंडर प्रीति गोयल, प्रेसिडेंट मीनाक्षी जैन व वाइस प्रेसिडेंट शिल्पा अग्रवाल ने  ड्रीम अचीवर्स क्लब के बारे में जानकारी दी। ये क्लब सदैव महिला उत्थान व नारी सशक्तीकरण के लिए तत्पर रहता है, क्योंकि इसका मानना है की एक सशक्त नारी एक सशक्त समाज के निर्माण में सहायक है। रेनू कुशवाह व कुशम डागर ने इस क्लब के साथ रहे अपने अनुभव से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में शॉ ओपनर प्रतिभा त्यागी ने अपने डिज़ाइनर कलेक्शन के साथ  रैंप वॉक किया और कार्यक्रम को गति प्रदान की। इस दौरान लगभग 24 प्रतिभागियों ने भारत की विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में रैंप वॉक किया और अनेकता में एकता का संदेश दिया। आयोजित रैंप वॉक में निर्णायक की भूमिका निभाई बॉलीवुड ड्रेस डिज़ाइनर संजू शर्मा एवं डॉ नीरू जैन ने। निर्णायक मंडल  द्वारा  को प्रथम अनिता शर्मा,  निकिता चौधरी   को द्वितीय व  सोनिया श्रीवास्तव   को तृतीय स्थान दिया गया। शिवांगी शर्मा और  सेजल जैन  रनर अप रहीं।लियाकत अली व जीत भारद्वाज की गायकी ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी कड़ी में क्लब द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में एक अपॉर्चुनिटी भी साझा की गई जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई सुनीता कराडिया व प्रीति आथिया ने। इस ऑपर्च्युनिटी के साथ अपने अनुभव को साझा किया अनिता शर्मा व शिल्पी सक्सेना ने। क्लब के सदस्यों नीरू दहाल, सुप्रिया अग्रवाल, सायर सोनी,  प्रिया अग्रवाल, शैली अग्रवाल, संजू शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। कार्यक्रम में सहयोग कर्ता रहे - मोहित आयुषी व्यास, अविनाश गोयल, रोहित शर्मा, मंजू शर्मा, लविश्का राजावत, अनुज झा, कृष्णा पूरी, राजन कायस्थ, आरती निर्वान कायस्थ, आकांक्षा जैन, रूपेंद्र गुप्ता, श्वेता जैन व ललित सिंह। नारी उत्थान के कार्य के लिए बैंक कोटक महिंद्रा व कॉर्निटो मुख्य सहायक के रूप में योगदान दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post