मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । कलेक्टर सोमेश मिश्रा ग्राम परवट में फसल कटाई प्रयोग अंतर्गत दो तरह की फसल कटाई नवीन प्रयोग सम्पन्न कराए जाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। जिसमें एक न्यादर्श पद्धिति एवं फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल कटाई प्रयोग कराए जाते हैं। फसल कटाई का मुख्य उद्देश्य जिले में विभिन्न फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता का आकलन करना एवं जिन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनातंर्गत औसत उत्पादकता से कम उत्पादकता आने की स्थिति में फसल उत्पादकता की कमी के अनुपात में फसल बीमा दावा राशि का आकलन किया जाता है। साथ ही उत्पादकता के आधार पर कृषि /संस्था फसल कास्त लागत के आधर पर शुद्ध आय भी ज्ञात की जा सकती है। फसल न्यादर्श फसल कटाई प्रयोग अंतर्गत पटवारी एवं राजस्व निरक्षकों के हल्कों के विभिन्न फसलों की फसल कटाई प्रयोग किए जाते है। जब्कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनातंर्गत हल्का स्तर पर अधिसूचित फसल के दो-दो प्रयोग पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा सम्पन्न कराए जाते हैं। आज दिनांक 21.10. 2021 को झाबुआ तहसील के पटवारी हल्का परवट सोयाबिन फसल कटाई का निरीक्षण किया गया।
श्री मिश्रा के द्वारा किसानों से रूबरू चर्चा की एवं इस प्रयोग को उनके समक्ष करवा कर उनको इस योजना के बारे में अवगत कराया। इस दौरान तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, अधीक्षक भू- अभिलेख श्री सुनिल राणा, उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, कृषि विभाग के एडीओ एवं राजस्व विभाग के पटवारी एवं ग्राम पंचायत के सचिव एवं जीआरएस उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यक्रम का भी अवलोकन किया यहां पर स्कूल में बच्चों के बैठने की व्यवस्था एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का भी अवलोकन किया। यहां पर सीसी रोड बनाया गया था। उसका भी अवलोकन किया। मनरेगा में किए जा रहे कार्यो के बारे में ग्राम पंचायत सचिव श्री राधु अमलियार से जानकारी प्राप्त की। ग्राम परवट में कोविड 19 के टीकाकरण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की यहां पर लगभग शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।
Post a Comment