Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट




झाबुआ। जिले में आजीविका मिशन से जुडी जिले की लगभग 1 लाख 32 हजार 809 महिलाओं द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण करवा कर महिला शक्तिकरण का परिचय दिया। महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ग्रामों से फलियों से जुडी हुई महिलाए हैं जो आत्मनिर्भर भारत निर्माण में अपना अहम योगदान प्रदान कर रही है। वहीं पर गांव में जनजागृति, जनचेतना का एक सशक्त माध्यम के रूप में अपना वर्चस्व कायम किया है। विकासखण्ड झाबुआ में 27 हजार 550 स्वयं सहायता समूह के सदस्य, मेघनगर विकास खण्ड में 19 हजार 40 समूह के सदस्य, पेटलावद विकासखण्ड में 30 हजार 67 समूह के सदस्य, विकासखण्ड रामा में 19 हजार 240 समूह के सदस्य, विकासखण्ड राणापुर में 13 हजार 987 समूह के सदस्य एवं थांदला में 22 हजार 987 समूह के सदस्य है। जिनके द्वारा शत प्रतिशत टीकाकरण करवाया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं आजीविका परियोजना के जिला प्रबंधक डॉ. श्री अभयसिंह खराडी द्वारा स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सराहना की एवं बधाई दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post