Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से शादाब शेख की रिपोर्ट

देवास । मुस्लिम स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इंडिया की देवास यूनिट द्वारा 5 से 15 साल  बच्चों के बीच क़ुरान और नात पढने की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे शहर के तक़रीबन 55 बच्चों ने हिस्सा लिया  और अपनी मीठी आवाज़ में बेहतरीन अंदाज़ में कुरान और नात पढ़ी, प्रोग्राम का फाइनल 3 अक्टूबर को  दिन में उर्से रज़वी  के मौके पर हुवा जिसमे क़ुरान  कंपीटिशन में  सय्यद अली हसन ने प्रथम स्थान, हुसैन रज़ा  दूसरा स्थान, रेहान रज़ा  ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही नात कंपीटिशन में मोहम्मद उस्मान रज़ा  ने पहला स्थान, ज़ामीन खान  ने दूसरा स्थान, सोहेल खान ने  तीसरा स्थान हासिल किया। पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वालों के हाथों से पहले नंबर पर आने वाले बच्चों को साइकिल, दुसरे नंबर वालों को स्मार्ट वाच, तीसरे नंबर वालों को स्कूल बेग दिए गए, इनके अलावा जिन बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया उन सभी को प्रमाण पात्र और किताबें दी गई, कार्यक्रम की सदारत मोलाना इल्यास क़ादरी साहब ने की प्रतियोगिता को सफल बनाने में एम.एस.ओ. देवास यूनिट के साथ जिलानी मिशन देवास और अता ए मुस्तफ़ा कमेटी ने प्रमुख भूमिका निभाई,  आयोजन में ख़ास तौर पर मौलाना रहमत अली, मौलना सबील रज़ा, मौलाना अतीक़ नक्शबंदी, हाफिज फय्याज़ कादरी, हाफिज शाकिर नूरी, मौलाना ज़हीर निज़ामी, मौलाना रकीब आलम,  मौलाना अशरफ रज़ा, मौलाना आसिफ रज़ा, मौलाना इरफ़ान रज़ा, मौलाना इब्ने अली, शाहबाज़ रज़ा  मौजूद रहे |

Post a Comment

Previous Post Next Post