Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जमीर मन्सूरी की रिपोर्ट

सेंधवा । राजपुर अनुभाग पुलिस द्वारा रविवार को ग्राम/ नगर रक्षा समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला, ,एसडीओपी राजपुर पदम् सिंह बघेल,  थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक राजेश यादव, राजपुर टीआई  विजय वर्मा,जुलवानिया प्रभारी रेवाराम चौहान, पलसूद प्रभारी एव अनुभाग के थानों राजपुर,जुलवानिया, पलसूद से आए पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण,  ग्राम/ नगर रक्षा समिति के 150 सदस्यगण उपस्थित रहे l पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला ने ग्राम एवं नगर रक्षा समिति का इतिहास बताते हुए ग्राम एवं रक्षा समिति अधिनियम 1999 के मुख्य प्रावधानों के साथ में सदस्यों को अधिकारों के साथ उनके दायित्व भी बताए गए और उनके विशेष पुलिस अधिकारी की शक्ति से भी उनको अवगत कराया साथ ही एसपी ने सदस्यों को बताया कि वह समय-समय पर गस्त करें गांव की संपत्ति एवं जीवन की सुरक्षा करें गांव में कोई भी संदेहस्पद अपराधी किस्म के लोग आते हैं तो तत्काल पुलिस को सूचित करें कोई भी सांप्रदायिक घटना या लाइन आर्डर की स्थिति में प्रभावी भूमिका निभाते हुए परिस्थितियों को कंट्रोल करें और बदमाश की सूचना पुलिस को दें और आपदा जैसे बाढ़, भूकंप आदि के समय में भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले ट्राफिक के नियमों का पालन करें बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बचे एवं महिलाओं के साथ कोई अपराध घटित ना हो के संबंध में निर्देश दिए वं राजपुर  एसडीओपी,श्री पदम सिंह बघेल ने भी सदस्यों को व्यवहारिक प्रशिक्षण देकर मार्च पास्ट करना, सेल्यूट करना और वर्दी पहनने के तरीके सिखाए इस कार्यक्रम का संचालन बड़वानी टी आई राजेश यादव ने किया, । एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को ग्राम रक्षा समिति की टीशर्ट केप का वितरण करने के बाद उनके  एवं पुलिस स्टाफ के साथ बैठकर भोजन भी ग्रहण कीया। एसपी ने बताया कि इस प्रकार के सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे जिससे पुलिस एवं जनता के बीच की दूरी कम हो और जनता का पुलिस में और अधिक विश्वास कायम हो जिससे अपराधों के नियंत्रण एवं पता राशि में प्रभावी रूप से सफलता हासिल की जा सके ।

Post a Comment

Previous Post Next Post