Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला । जैनाचार्य श्री उमेशमुनिजी "अणु"की पावन स्मृति में आसोज वदी नवमी से आसोज वदी ग्यारस तक तीन दिवसीय "अणु स्मृति दिवस" प्रवर्तक जिनेन्द्रमुनिजी की आज्ञानुवर्तिनी पुण्यपुंज सुशिष्या साध्वी निखिलशीलाजी,दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी तथा दीप्तिजी ठाणा-4 की पावन नेश्राय में जप -तप- त्याग- तपस्या व विभिन्न आराधनाओं के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, सचिव प्रदीप गादिया व नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि लोढ़ा ने बताया कि तीन दिवसीय आराधना में श्रावक-श्राविकाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक समस्त आराधनाओं में भाग लिया। श्रीसंघ कोषाध्यक्ष प्रकाश शाहजी, प्रवक्ता पवन नाहर व नवयुवक मंडल सचिव संदीप शाहजी ने बताया कि तीन दिवसीय आराधना की शुरुआत नवकार महामंत्र के जाप व अणु-चालीसा के साथ हुई वही नित्य सामयिक संवर की आराधना के साथ गुरुदेव के 36 गुणों के स्मरण करते हुए श्रावक-श्राविकाओं ने  36 वंदना की वही अणु आराधना मण्डल, श्रीसंघ के पूर्वाध्यक्ष नगीनलाल शाहजी, नवयुवक मंडल पूर्वाध्यक्ष ललित भंसाली, वरिष्ठ स्वध्यायी वीरेंद्र मेहता, रंजना गादिया, किरण छाजेड़, कामिनी रुनवाल, मेघा लोढ़ा, दीपा शाहजी, पीनल शाहजी द्वारा स्तवन के माध्यम से गुरु गुणगान किया गया। "अणु स्मृति दिवस" के अंतिम दिन अणु स्मृति दिवस के अंतर्गत धर्मसभा में श्रावक - श्राविकाओं द्वारा एक वर्ष में बारह एकासन तप, तीन थोकडे कंठस्थ करने का एवं मालव शिष्य परंपरा पुस्तक पढ़ने का तथा एक वर्ष तक मोबाइल में गेम नही खेलने व अपना जन्मदिन नही मनाने का व एक वर्ष तक 51 (प्रतिक्रमण) करने का संकल्प लिया गया। अणु स्मृति दिवस पर करीब 250 से अधिक तपस्वियों द्वारा एकासन द्वारा गुरु को तपस्या की भेंट दी गई। स्थानीय महावीर भवन पर "अणु स्मृति दिवस" के अंतिम दिन सामूहिक एकासन की सुंदर व्यवस्था श्री ललित जैन नवयुवक मंडल द्वारा की गई जिसका लाभ मनीष कुमार मनोज सेठिया परिवार ने लिया। आराधना का संचालन सचिव प्रदीप गादिया ने किया। अंत में सभी श्रावक श्राविकाओं के अणु स्मृति दिवस आयोजन में सहभागिता के लिए श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post