अग्रि भारत समाचार से अरशद मंसूरी की रिपोर्ट
इंदौर । ऑल इंडिया मन्सुरी समाज संगठन इंदौर शहर अध्यक्ष हाजी मोहम्मद शरीफ मंसूरी के नेतृत्व में रामदास आठवले केन्द्रीय मंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई की मन्सुरी समाज पिछड़े वर्ग में आता है एवं देश प्रदेश के कोने-कोने में निवास करते हैं । मंसूरी समाज जो कि इंदौर शहर में हजारों की संख्या में निवासरत है के लिये शादी ब्याह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु इंदौर शहर में सामुदायिक भवन के लिए 10000 वर्ग फीट भूमि दिलाने का निवेदन किया है उक्त भूमि प्राप्त हो जाने पर मंसूरी समाज द्वारा अस्पताल स्कूल, कम्युनिटी हॉल, शादी हाल का निर्माण किया जा सकेगा । जिससे कि मंसूरी समाज भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकेगा उप्रोक्त जानकारी इंदौर शहर कार्यालय से मीडिया प्रभारी मो.अरशद मंसूरी द्वारा दी गई।
Post a Comment