Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️

इन्दौर । स्वच्छ इंदौर सुरक्षित इंदौर की मुहिम के साथ सेफसिटी कार्यक्रम के अंतर्गत कौटिल्य एकेडमी इंदौर में, महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, ट्रैफिक सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे डीएसपी ट्रैफिक श्री उमाकांत चौधरी  द्वारा ट्रैफिक सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकी दी गई,,उन्होंने रोड ऐक्सिडेंट को कम करने के उपाय भी बताए ,साथ ही उन्होंने बताया कि किस प्रकार से सड़क  पर  सिग्नल पाईट ,जेब्रा क्रॉसिंग, स्पीड ब्रेकर,  का उपयोग कैसे किया जाना चाहिए। लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने या ड्रिंक करके गाड़ी चलाने में कानूनी कार्यवाही क्या क्या हो सकती है। 

इन सभी की जानकारी स्टूडेंट्स को दी गई साथ ही अपील की गययी कि खुद को भी  सुरक्षात्मक उपाय अपनाने चाहिए।, डीएसपी साइबर सेल सुश्री श्रृष्टि भार्गव, द्वारा साइबर क्राइम संबंधी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई,,साइबर क्राइम से ,किस किस तरह से लोग साइबर क्राइम या साइबर फ्रॉड का शिकार होते है । उससे बचने के उपाय बताए गए।साइबर क्राइम से संबंधी महिला अपराध के बढ़ने  के कारण और प्रकार को रेखांकित करते हुए डीएसपी साइबर सेल ने सभी को बताया कि किस प्रकार से महिलाए पुलिस तक पंहुचा कर अपनी गोपनीयता बनाए हुए भी इस प्रकार के अपराध से बच सकती हैं। प्रशासक डाक्टर वंचना सिंह परिहार ने महिला अधिकार और सुरक्षा हेतु कानून,सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।जिला प्रशासन की सेफेसिटी इंदौर की मुहिम, वन स्टॉप सैंटर सखी,महिला हेल्प लाइन नंबर और ऊर्जा डेस्क के बारे में जानकारी दी गई। एवम कौटिल्य एकेडमी के निदेशक श्री आशेंद्र मिश्रा जी ने बच्चो को व्यवहार में भी सभी योजनाओं को उपयोग में लाने के लिए समझाया। समन्वयक,श्री सुनील तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और एडमिन हेड श्री उपेन्द्र राजावत  ने आभार प्रदर्शित किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post