संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️
भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के महामंत्री एवं प्रभारी प्रशासन श्री राजीव सिंह के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस नेता रियाजुद्दीन शेख़ को बुरहानपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है। वे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल की ओर से नियुक्त प्रभारी एवं पूर्व मंत्री श्री मुकेश नायक एवं सह प्रभारीतथा पूर्व मंत्री श्री राजकुमार पटेल द्वारा सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करेंगे। इस नियुक्ति पर रियाज शेख़ ने कहा जल्द ही बुरहानपुर पहुँचकर कांग्रेस पार्टी की रीती निति अनुसार जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओ से मिलेंगे और लोकसभा उपचुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करेंगे। अपनी नियुक्ति पर रियाजुद्दीन शेख़ ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एव विधायक आरिफ़ मसुद का आभार व्यक्त किया है।
Post a Comment