अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । नेहरू युवा केंद्र झाबुआ की जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार 11 अक्टूबर 2021 को हुआ। जिसमे कलेक्टर महोदय द्वारा वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021- 22 का अनुमोदन किया गया। उक्त बैठक में नेहरू युवा केंद्र झाबुआ की वार्षिक कार्य योजना के ऊपर चर्चा हुई जिसमें जिसमें 2021-22 में आयोजित कार्यक्रम एवं भविष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल ने प्रकाश डाला। जिला सलाहकार समिति की बैठक में प्रीति ने बताया कि जिले में नेहरू युवा केंद्र के तहत 363 यूथ क्लब गठित हैं जिनमें 200 यूथ क्लब सक्रिय हैं। केंद्र के माध्यम से वर्ष 2021- 22 में 200 नए यूथ क्लब जिले के गांव से गठित किए जाएंगे। वार्षिक कार्य योजना में युवाओं की जागरूकता , कौशल उन्नयन, खेल एवं परीक्षण, डिजिटल जागरूकता ,करियर काउंसलिंग ,के अलावा ब्लॉक स्तरीय ,जिला स्तरीय स्पोर्ट्स मीट, कला और संस्कृति के विकास, कलीन विलेज ग्रीन विलेज ,महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता एवं श्रमदान की गतिविधियां शामिल की गई हैं । बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा युवा मंडल के माध्यम से कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए आमजन को प्रेरित करने के निर्देश दिये गए ।इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी , पीआरओ, एनसीसी , एनएसएस , स्काउट एंड गाइड , स्किल डेवलपमेंट , डीआईसी के नोडल अधिकारी समेत उपस्थित रहे ।
Post a Comment