अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर । दाऊदी बोहरा समाज के जनसंपर्क मीडिया प्रभारी अली असग़र भोपालवाला जौहर मानपुरवाला ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दाऊदी बोहरा समाज हिजरी कैलेंडर के अनुसार शहरे रबीउल अव्वल की (12 तारीख) नबी मोहम्मद सल्लाह अलैहे वालेही वसल्लम की मिलाद मुबारक ईद ए मिलादुन्नबी 18 अक्टूबर को मनायेगा। मिलाद की रात 17 अक्टूबर नबी मोहम्मद (स:आ:व:) शान के बयान की मजलिस सभी घरों ऑनलाइन होगी । ईद ए मिलादुन्नबी नबी मोहम्मद सल्लाह अलैहे वालेही वसल्लम की मिलाद के दिन मनाया जाता इस दिन एक दुसरो को मुबारकबादी देते है एवं सभी मस्जिदों को आकषर्क विधुत एवं फूलों से सजाया जाता है,और नबी (स.अ.व.) की शान में बयान किये जाते है। इस वर्ष इसे शासन द्वारा जारी की जाने वाली कोरोना गाईड लाइन के अनुसार मनाया जाएगा। उक्त जानकारी बोहरा समाज के अली असग़र भाई भोपाल वाला जोहर भाई मानपुरवाला जनसंपर्क मीडिया प्रभारी दाउदी बोहरा समाज इंदौर द्वारा दी गई है ।
Post a Comment