Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️

इंदौर । महिला पत्रकारों के सम्मान में कृषि मंत्री कमल पटेल रेम्प वॉक पर उतरे मौका था वूमंस प्रेस क्लब मध्यप्रदेश द्वारा  आयोजित मीडिया फैशन शो 2021 का जिसमे मंत्री कमल पटेल बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। शनिवार शाम होटल शेरिटन में मीडिया फैशन शो का भव्य आयोजन हुवा इस ऐतिहासिक शो की सराहना करते हुए मंत्री कमल पटेल ने  कहा कि वूमंस प्रेस क्लब का यह मीडिया फैशन शो ऐतिहासिक है जिसमे अपनी संस्क्रति को प्रदर्शित करने का मौका मिला है।मैं चाहता हु की वूमंस प्रेस क्लब मध्यप्रदेश  देश  की संस्कृति को प्रेजेंट करे जिसमे मालवा निमाड़  राजस्थान और  गुजरात की संस्क्रति शामिल हो ।

हम महिलाओं की सम्मान की बात करते है लेकिन कदम से कदम मिलाकर चलने में परहेज करते है। आज महिला पत्रकारों का यह शो ऐतिहासिक है  शो में अपने देश की संस्कृति की झलक को देख मंत्री कमल पटेल महिलाओं के सम्मान में रेम्प वॉक पर उतरकर महिला पत्रकारों की हौसला अफजाई की।

Post a Comment

Previous Post Next Post