अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । तहसील में आने वाली ग्राम पंचायत दौलतपुरा में ग्रामीणों को बिजली की समस्या को देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया साहब ने अपने विधायक निधि से नवीन बिजली का डीपी ट्रांसफर लगाया गया उस बिजली की डीपी का उद्घाटन किया गया इसमें उपस्थित हुए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री वीरसिंह भूरिया जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर ग्राम पंचायत वट्ठा के युवा सरपंच माजू डामोर युवा सरपंच दिलीप डामोर सरपंच रालू वसुनिया कानुसिंह डामोर आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रूसमालमेडा यूथ कांग्रेस के जिला महामंत्री हरीश पंचाल आईटी सेल जिला सचिव मसूल भूरिया विधानसभा के महामंत्री जितेंद्र सोनारथी युवा नेता मुकेश भाबर काना डामोर हवा खड़िया एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment