अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ समपुर्ण देश के साथ ही पुरे मालवा अंचल एवं झाबुआ शहर में पुण्य सम्राट श्री मद विजय जयंत सेन सुरिस्वरजी महाराजा के पटृधर गच्छाधिपती धर्म दिवाकर आचार्य श्री मद विजय नित्य सेन सुरिस्वरजी महाराज सा आचार्य श्री मद् विजय जय रत्न सुरिस्वरजी महाराज सा की पावन प्रेरणा एवं आर्शीवाद से झाबुआ शहर में भी राष्ट्रीय संत पुण्य सम्राट श्री मद् विजय जयंत सेन सुरिस्वरजी महाराज सा की 54 वी मासिक पुण्य तिथि हर्षोल्लास एवं धर्म ध्यान कर मनाई गई प्रातः 6;30 बजे श्री बावन जिनालय में स्वर्गीय श्री लता प्रधान की स्म्रति में प्रधान परिवार द्वारा भक्तामर पाठ गुरु गुण इक्कीसा व जयंत सेन सुरि इक्कीसा का पाठ कर प्रभावना वितरण की गई दोपहर में अष्ट प्रकारी पुजन श्री मति लिलाबाई भंडारी एवं राजेन्द्र कुमार मेहता परिवार द्वारा पडाई गई । उक्त जानकारी देते हुए नवकार संयोजक पत्रकार योगेन्द्र नाहर ने बताया कि दिनभर चले कार्यक्रम के अन्तर्गत रात्रि में पुष्पक कुमार मनोज कुमार संघवी परिवार द्वारा श्री नमस्कार महामंत्र जाप एवं जयंत सेन सुरिस्वरजी की इक्कीसा के पाठ का आयोजन प्रति माह की तरह किया गया साथ ही महापर्व पर्युषण के दौरान संवत्सरी के दिन प्रतिक्रमण में बड़े सुत्र बोलने वाले बच्चों का श्री राजेन्द्र जयंत पाठशाला द्वारा बहुमान कर प्रभावना वितरित की गई गुरुदेव श्री जयंत सेन सुरिस्वरजी महाराज सा की आरती का लाभ दिलीप कुमार सेठिया परिवार द्वारा लिया गया श्री अ. भा. राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के बेनर तले हुए कार्यक्रम में श्री जैन श्वेताम्बर श्री संघ के सदस्यों ने सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर सहयोग देकर कार्यक्रमों को सफल बनाया इसी तरह भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में में भी सकल जैन श्वेताम्बर श्री संघ के सदस्यों से आहवान करते हुए परिषद अध्यक्ष श्री प्रमोद भंडारी ने श्री श्वेताम्बर जैन श्री संघ सभी परिषद साथियों का आभार व्यक्त किया है।
Post a Comment