Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

झाबुआ । पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया ने मुख्य मंत्री के दौरे को सरकारी पैसे का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहां की महंगाई व बेरोजगारी की मार से पहले ही जनता जनार्दन परेशान है ऐसे समय में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के झाबुआ दौरे को कांग्रेस पदाधिकारीयों ने नौटंकी बताया व शासकीय राशि का दुरूपयोग करना बताया । विगत 18 माह में शिवराजसिंह को आदिवासी क्षेत्र की याद नहीं आई अब निकट जोबट में चुनाव आये तो उन्हे आदिवासी समाज की याद आई मंच से घोषणाओं का पिटारा खोलकर घोषणाएं करेंगे कई घोषणाएं पहले भी कि आज तक पूर्ण नहीं हो पाई जहां एक ओर कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा है वही सरकारी खर्च पर आदिवासीयों को झाबुआ में जिला प्रशासन के तंत्र के माध्यम से इक्कठा कर रही है। एक ओर कोविड-19 के नियम की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को एकत्रित किया जा रहा है  सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य कार्यो पर 31 अक्टूबर तक बंदिश लगी हुई है इसके बावजूद इतना बडा काम शासकीय खर्च पर कैसे आयोजित किया जा रहा है। यदि आदिवासीयों एवं गरीबों को जो योजना का लाभ देना है वह सीधें भी दिया जा सकता है। संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि  भूरिया ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के तुगलकी निर्णय से एमपीआरटीसी द्वारा गड्ढों से भरी सड़कों पर टोल वसूली चालू कर दी गई जिससे आमजन और छोटे व्यापारियों मैं पहले से ही आक्रोश है वर्तमान में कर्मचारी एवं आम जनता महंगाई से परेशान है पेट्रोल डीजल के दामों के कारण महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है। आमजन को परिवार पालने में कठिनाई आ रही है। बारिश के समय चक्र बदलने से फसलों को नुकसान हो रहा है किसान भाई काम में लगे है किन्तु झाबुआ जिला प्रशासन ने सहकारी संस्थाओं महिला बाल विकास विभाग, नगर पालिका जिला पंचायत कृषि विभाग व स्व सहायता समूहो पर दबाव बनाकर जनजाति सम्मेलन के नाम पर आदिवासियों को  झाबुआ लाने पर दबाव डाला जा रहा है । जिला प्रशासन बैठक कर सभी अशासकीय संस्थाओं पर भी दबाव डाल रहे है उन्हे चार पहिया , ट्रैक्टर ट्रक जैसे वाहनों में भरकर लाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री की सभा मैं भीड़ का हिस्सा बन सके   एक ओर युवाजन बेरोजगारी से परेशान है उन्हे नौकरी नहीं मिल रही है कई बच्चे अपनी उम्र पार कर गये है। ग्रामीणजन महंगाई से परेशान है सडकों की हालत खराब है ऐसे में मुख्यमंत्री की सभा में करोडों रूपया सरकार व जनता का बरबाद किया जा रहा है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर पूर्व विधायक जेवियर मेडा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभर युवा नेता आशीष भूरिया मानसिंह मेडा, बन्टू अग्हिोत्री, यामीन शेख, कैलाश डामोर अग्नि नारायण सिंह गेंदाल डामोर , गौरव सक्सेना, फतेह सिंह विनय भाभर बबलू कटारा आदि ने भी उक्त सभा का विरोध किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post