मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास संभाग इंदौर के विज्ञप्ति दिनांक 22.09.2021 के अनुसार आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका के पूर्णतः अस्थाई मानवसेवी एवं मानदेय आधारित रिक्त पदो के पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं के परियोजना में वर्तमान में रिक्त एवं आगामी 6 माह में रिक्त होने वाले पदो के लिए आवेदन पत्र आंमत्रित किए जाते है। एकीकृत बाल विकास परियोजना मेघनगर में आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओ के पूर्णतः अस्थायी (मानवसेवी) एवं मानदेय आधारित रिक्त पदो की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम/शहरी क्षेत्र में वार्ड की निवासी होना चाहिए। संबंधित महिला आवेदक अपने पूर्णतः आवेदन पत्र मय आवश्यक सह पत्रों सहित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय मेघनगर में दिनांक 21.10 2021 तक कार्यालयीन दिवस में दोहपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित प्रारूप में जमा कराकर प्राप्ति अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकते है। आंगनवाडी कार्यकर्ता का 01 पद एवं आंगनवाडी सहायिका के 10 पद रिक्त है। अतः इच्छुक आवेदक रिक्त पदों की अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवस में दोहपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक संबंधित अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।
Post a Comment