Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट     

मेघनगर  | नगर के सबसे व्यस्ततम इलाक़े साईं चौराहे पर मेघनगर के रहवासी दर्पण पंचाल अपनी बाइक लेकर पहुँचे और जैसे ही खड़ी करके उतरने लगा वैसे ही आसपास तमाम लोगों ने उसकी हेड लाइट में एक नाग नागिन का जोड़ा देखा और डर के मारे उसे आवाज़ देने लगे। देखते ही देखते वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई पर बड़ी सूझ-बूझ और साहस के साथ बाइक सवार उस गाड़ी को भीड़ से दूर रेक पॉइंट पर ले गया, वह पहुंचकर सर्प पकड़ने वाले को बुलाया और अपनी गाड़ी पूरी खुलवा कर उसमें से सर्प जोड़ें को बाहर निकाला। 

जब इस बारे में उस बाइक सवार से पूछा गया तो उसने बताया कि उसकी बाइक रात्रि में एकेवीएन पर खड़ी थी वहां से सुबह  बाइक लेकर फुट तलाव गया मंदिर दर्शन करके सीधा बाजार में आया उसे साईं चौराहे पर लोगों ने बताया तभी उसे पता चला। नवरात्रि के इन दिनों में माता रानी के दरबार जगह जगह सजे हुए हैं ऐसे में नाग नागिन का दर्शन देना शुभ संकेत माना जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post