Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ सरदारसिंह देसाई की रिपोर्ट



धार । मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति ऋण विमुक्त विधेयक 2020 को जमीनी स्तर पर अमलीकरण कर कुक्षी तहसील के निसरपुर ब्लाक के ग्राम चंदन खेड़ी नवपाटी पिपरीपूरा डेहर एवं आसपास के लोगों को साहूकारों से छुटकारा दिलाने के लिए पूर्व में भी श्रीमान कलेक्टर महोदय को आवेदन पत्र दिनांक 19-03-2021 एवं पूर्व में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय कुक्षी जिला धार मध्य प्रदेश का आवेदन पत्र दिनांक 22-09-2021 दिया गया था धार जिला की तहसील कुक्षी एवं डही जो कि अनुचित क्षेत्र हैं उक्त अनुसूचित क्षेत्र में निवास करने वाले समस्त अनुसूचित जनजाति आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा विनम्र निवेदन किया गया है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पारित कानून अनुसूचित जनजाति ऋण विमुक्त विधेयक 2020 को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करवाकर अनुसूचित क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को लाभ दिलाया जाए अनुसूचित क्षेत्र कुक्षी आसपास के ग्राम के आदिवासी लोग वर्तमान में भी साहूकारों प्रदीप भूराजी पाटीदार निसरपुर मजोन सोनी निसरपुर कैलाश जैन निसरपुर बाबूलाल सोनी निसरपुर राजू सोनी कुक्षी अमित कोठारी निसरपुर मोहन सोनी कुक्षी सुरेंद्र सोनी कुक्षी एवं और भी साहूकारों द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के आदिवासी लोगों को डराया धमकाया जा रहा है अगर आप लोग चांदी सोने गिरवी रख रखे हैं उसके पैसे नहीं दोगे तो आप लोगों की जमीन हम कर लेंगे छीन लेंगे ऐसी धमकियां आदिवासी लोगों को मिल रही हैं उससे आदिवासी लोगों दिन प्रतिदिन डराया धमकाया जा रहा और प्रताड़ित किया जा रहा है इससे आदिवासी लोगों द्वारा आत्महत्या की ओर मजबूर हो रहे हैं कुक्षी तहसील से जयस संगठन के पदाधिकारी इस मामले को प्रमुखता से उठा रहे हैं और उठाएंगे राष्ट्रीय जयस प्रभारी लोकेश मुझालदा ने बताया है कि अगर साहूकारों द्वारा ऐसे ही लोगों को प्रताड़ित किया जाता है और शासन प्रशासन गरीब लोगों की आवाज को नहीं सुनता है तो हो सकता है आगे समाज को बड़ा आंदोलन भी करना पड़ सकता है आंदोलन के लिए जयस संगठन एवं आदिवासी समाज बड़े आंदोलन की ओर मजबूर हो जाएगा ज्ञापन के दौरान जयस राष्ट्रीय प्रभारी लोकेश मुझाल्दा, जयस तहसील अध्यक्ष निरपाल बघेल ,सुनील रावत प्रांतीय कोषाध्यक्ष,मुकामसिंह अलावा ACS प्रांतीय संगठन मंत्री , ACS जिला उपाध्यक्ष राकेश अखाड़िया जिला जयस नारीशक्ति अध्यक्ष अंकिता अमलियार,सुमित्रा मकवाना, चन्दनखेड़ी जयस अध्यक्ष किसान डावर ,सुनील मसानिया,कैलाश चौहान महेश चौहान,गजु डावर ,गुमान पटेल,सुमेरसिंह डावर, रवि चौहान,अमन बघेल,जगदीश बघेल,मोहन बघेल,एवं समस्त चन्दनखेड़ी नवपाटी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post