Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

थांदला। सावधान आप कैमरे की नजर में है। यह वाक्य आजकल अनेक दुकानों पर पड़ने को मिल जाता है। व्यापारी सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों यहाँ तक कि घरों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाता है ओर अपने घर परिवार को बड़ी हानि से बचाता है। लेकिन फिर भी अनेक व्यापारी इसका खर्च आदि वहन नही कर पाते है जिसका खामियाजा बड़ी हानि से चुकाते है। बस इसी बात को महसूस कर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने चुनावी वादा कर लिया कि वे यदि जीतेंगे तो पूरे नगर की जिम्मेदारी लेंगे व सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे। हुआ भी यही जनता ने भी उनके इस वादें पर अपनी मुहर लगा दी और उन्हें ऐतीहसिक जीत दिला दी। अब बारी थी नगर परिषद अध्यक्ष के अपना वादा पूरा करने की जो उन्होंने आज पूरा कर दिखाया। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने अपने चुनावी वादें को पूरा करते हुए नगर की सुरक्षा की दृष्टि से 47 अलग अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए है। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, रोहित बैरागी, पीटर बेबरिया, एसडीओपी एम एस गवली ने पुलिस थाना थांदला में सीसीटीवी कैमरे निगरानी कक्ष का फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि मैने जनता से वादा किया था कि नगर को अपराध व भय मुक्त बनाने हर गली मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे लगाऊंगा जो आज पास हो गया है। करीब 10 लाख रुपये की राशि से लगने वाले ये उच्च तकनीक के कैमरे ठेकेदार सीसीटीवी पॉइंट झाबुआ द्वारा लगाए गए है जिसे दो वर्ष तक इनका मेंटेनेंस भी देखना है। नगर के हर मुख्य चौराहों सहित कुछ गोपनीय स्थानों पर भी जहाँ पुलिस को जरूरत थी व जहाँ यातायात का ज्यादा दबाव रहता है ऐसे सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इस अवसर पर एसडीओपी एम एस गवली ने कहा कि आज के समय में अपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण में अचूक हथियार सीसीटीवी कैमरे ही है। विगत कुछ वारदातों को भी इसी तरह से हल किया गया है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य फायदा बाइक चोरी जैसी वारदातों में होगा जो समय रहते ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विशेष अतिथि विश्वास सोनी ने कहा कि निश्चित नगर परिषद ने सबको तीसरी आँख कहे जाने वाले कैमरे की नजर में ला दिया है। अब नगर में वारदातों पर पूर्णतया अंकुश लग सकता है। इस अवसर पर थांदला थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, कमलेश जैन दायजी, सीएमओ भरतसिंह टांक, स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, पवन नाहर,  समकित तलेरा, निरंजन भारद्वाज, मनीष वाघेला, नीलिमा डाबी, कुलदीप वर्मा, राकेश डाबी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post