अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर समिति फुट तलाव मेघनगर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मध्यप्रदेश शासन की गाइडलाइन को ध्यान रखते हुए समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जी जैन की धर्मपत्नी सीमा जैन द्वारा विधिवत रूप से मां जगदंबा की प्रतिमाओं का पूजन अर्चन कर हार फूल चढ़ाकर एवं दीप प्रज्वलित किया गया तथा आए हुए श्रद्धालुओं में से सर्वप्रथम नो कन्या का पूजन किया जाकर उनको मां जगदंबिका की प्रतिमा भेंट की गई पश्चात आए हुए कुछ भक्तजनों को भी कुंकू तिलक लगाकर उन्हें भी पूजन करने के लिए मां जगदंबिका की प्रतिमा भेंट की गई ।
समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जी ने बताया की मां की प्रतिमा वितरण करने का एकमात्र उद्देश्य धार्मिक परंपराओं को निरंतर चालू रखना है जिसस धार्मिक लोकतंत्र मजबूत रहेगा तथा फुट तलाव मेघनगर एवं आसपास के ग्राम के लोगों की वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर के प्रति अटूट श्रद्धा को देखते हुए समिति हनुमान जयंती दुर्गा महोत्सव गुरु पूर्णिमा देवउठनी ग्यारस पर अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन कराती रहती । महंत मुकेश दास जी ने बताया शासन की मंशा अनुसार ही पंडाल एवं गरबे का आयोजन किया जा रहा है
Post a Comment