Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

झाबुआ । अल फलाह फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर कैंप आयोजन स्थानीय रोहिदास मार्ग स्थित अंजुमन कान्वेंट स्कूल परिसर में आयोजित होगा जिसमें गुजरात मध्य प्रदेश के ख्याति प्राप्त चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे शिविर में सिद्धि हॉस्पिटल बड़ौदा के विशेषज्ञ डॉक्टर दीप मेहता एमडी मेडिसिन सहित डॉक्टर कल्पेश खारवा चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप चौहान एमएस हड्डी विशेषज्ञ जयेश राजपूत मेडिसिन एमडी आदि सुचारू रूप से 24 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे अपनी सेवाएं निशुल्क देंगे। अलफला फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट यूनुस लोधी ने बताया कि उक्त रोग निदान चिकित्सा शिविर के आयोजन का उद्देश्य बहुत से ऐसे मरीज है जो चिकित्सा सुविधा हेतु बाहर नहीं जा पाते इसलिए निशुल्क शिविर का आयोजन रखा गया है शिविर कैंप मैं मुख्य अतिथि अलफलाह फाउंडेशन के संयोजक मुफ्ती रुहुल अमीन रहेंगे अध्यक्षता सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काठी करेंगे ।अलफलाह फाउंडेशन द्वारा आयोजित रोग निदान चिकित्सा शिविर को सफल बनाने के लिए फाउंडेशन के पदाधिकारी हाजी अलीम उद्दीन सैयद हाजी इम्तियाज कुरैशी साबिर फिटवेल शाहिद शाह सद्दाम अनवर अतीक शेख हनीफ लोधी सरफराज खान भूरू पहलवान खलील शेख हाजी ई सा शेख इमरान जमजम फारुख शेख रहमान शेख अली मंसूरी रईस कुरेशी आसिफ खान गोलू सुफियान शेख ने समस्त नगर वासियों से अपील की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post