Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652

झाबुआ । मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रूपए सिंगल क्लिक द्वारा वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। झाबुआ जिले के मुख्य समारोह में माननीय राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री गोविंद सिंह जी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस आयोजन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक एवं कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं मंच पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक, भाजपा पदाधिकारी एवं पार्षद श्री जुवानसिंह गुन्डिया एवं श्री भूपेश जी सिंगोड, श्री विश्वनाथ जी सोनी की गरीमामय उपस्थिति थी।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह जी राजपूत एवं माननीय अतिथि भापजा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। 

माननीय मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री गोविंद सिंह जी राजपूत का पुष्प गुच्छ से कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा अभिनंदन किया गया। माननीय अतिथियों का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया गया। मुख्य कार्यक्रम भोपाल में आयोजित था। जिसमें मुख्य आतिथ्य के रूप में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा मिंटो हॉल भोपाल से सम्बोधित किया गया। इस भव्य समारोह का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर किया गया था। माननीय राजस्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री गोविंद सिंह जी राजपूत द्वारा अपना उद्बोधन झाबुआ जिले से मध्यप्रदेश में प्रसारित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की गई। 

समारोह को संबोधीत कर रहे मुख्य अतिथि माननीय राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह जी राजपूत द्वारा कहा कि आज जितना हर्ष मध्यप्रदेश के किसानों को हो रहा है। किसानों की खुशहाली के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लाए है, एक समय था जब हम काम कर रहे थे, माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा की गई थी कि किसानां के सम्मान में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 6 हजार रूपए दे रहे हैं तो मानननीय मुख्यमंत्री जी भी प्रदेश से 4 हजार रूपए देंगे। जब लोग कह रहे थे यह केवल चुनावी घोषणा ही है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा केवल पैसा ही नहीं डाले बल्कि पहली किस्त के रूप में सितंबर 2020 में 7.50 लाख किसानों के खातों में 100 करोड़ रूपए डाले। दूसरी किस्त के रूप में 5 लाख किसानों के खातों में 100 करोड रूपए डाले, तृतीय किस्त के रूप में जनवरी 2021 में 20 लाख किसानों के खातों में 400 करोड रूपए डाले गए, फरवरी में 20 लाख किसानों के खातों में 400 करोड़ मार्च में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 17 लाख किसानों के खातों में 340 करोड रूपए डाले गए। अभी तक 1451 करोड़ रूपए किसानों के खातों में मुख्यमंत्री जी के कर कमलों के द्वारा किसानों के खातों में डाले गए है। वर्ष 2021-22 में प्रथम किस्त के रूप में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 75 लाख किसानों के खातों में 1500 करोड़ रूपए डाले गए। आज मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 77 लाख किसान परिवारों को 1540 करोड़ रूपए सिंगल क्लिक द्वारा वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम से किया गया। यह मुख्यमंत्री जी की सोच है कि गरीबों के लिए, किसानों के लिए, आदिवासियों के लिए काम करने की तडप रहती है। यहां पर आदिवासी भाईयों के लिए महुआ का उपयोग कर शराब बनाते हैं। जैसे गोवा में काजू की फेनी बनाते है, राजस्थान में फूलो की खेती कर शराब बनाते है। यहां पर जीवन यापन के लिए महुआ को हेरीटेज का दर्जा देकर यहां के लोगों का जीवन स्तर को ऊचा करने में सहायक सिद्ध होगा। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा ऐसी योजना बनाई गई है। जिसके तहत राशन आपके द्वार पर ही आएगा। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि किसानों की दशा और दिशा दोनों बदले यह माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा है। किसान, मजदूर, गरीब, आदिवासी, पिछडे लोगों के चेहरों पर खुशहाली लाना एवं उनका जीवन स्तर को आगे बढ़ाना मुख्य उद्देश्य है। स्वागत भाषण एएसएलआर सुश्री शीतल सोलंकी के द्वारा दिया गया। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा कृषि कार्य हेतु प्रारंभ की गई किसान योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को रूपए 6 हजार प्रतिवर्ष प्रदान किए जा रहे है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भी कृषकों के कल्याण तथा कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने हेतु रूपए 4 हजार प्रतिवर्ष माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के माध्यम से प्रदान किए जा रहे है। वर्तमान में झाबुआ जिले में कुल 1 लाख 21 हजार 289 पात्र कृषकों में से 1 लाख 15 हजार 993 (पोर्टल अनुसार) कृषकों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। आज माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जिले के कुल 1 लाख 15 हजार 993 कृषकों को राशि रूपए 2 हजार के मान से कुल राशि रूपए 23,19,86000 सीधे उनके खाते में ऑनलाईन भुगतान के माध्यम से अंतरित की जाएगी। जिले के इस कार्यक्रम में  बडी संख्या में कृषक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में माननीय मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के प्रतिकात्मक रूप से 5 कृषकों को चेक प्रदान किए गए। जिसमें श्री धन्नू पिता मडिया ग्राम गड़वाडा, श्री अनसिंह पिता रूपा डामोर गड़वाडा, श्री कमता पिता अदिया मेडा ग्राम मिण्डल, श्री नगीन पिता नूरजी अमलियार ग्राम डूगरा लालू, श्री बोडू पिता वालचंद्र को प्रदान किए गए। कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किया गया। इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, अधीक्षक भू - अभिलेख श्री सुनिल राणा, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि, भाजपा के कार्यकर्ता श्री आदित्य वाजपेयी, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह एवं प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post