अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से परिचालित की जाने वाली दो गाडियों के चिन्हित सामान्य श्रेणी कोच अनारक्षित रूप में चलेगी। यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए रतलाम मंडल के दो गाडियों में सामान्य श्रेणी कोच को अनारक्षित रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 09339 दाहोद भोपाल स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 09323 डॉ अम्बेडकर नगर भोपाल स्पेशल के सामान्य श्रेणी कोच अनारक्षित रूप में चलेगी अर्थात इन कोचों में यात्रा करने के लिए यात्री को आरक्षण कराने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए रेलवे द्वारा सामान्य श्रेणी कोच को चिन्हित किया गया है। दोनो ट्रेंनों के डी-11 से डी-15 तक एवं डीएल-1 तथा डीएल- 2(एसएलआरडी) कोच अनारक्षित रूप में चलेंगे। यात्रियों के लिए यह सुविधा 25 अक्टूबर, 2021 से आरंभ की जा रही है। विदित हो कि यह सुविधा केवल गाड़ी संख्या 09339 दाहोद भोपाल स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 09323 डॉ अम्बेडकर नगर भोपाल स्पेशल के लिए की गई है। गाड़ी संख्या 09340 भोपाल दाहोद स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 09324 भोपाल डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल में उक्त सामान्य श्रेणी के कोच वर्तमान व्यवस्था के अनुसार अर्थात आरक्षित रूप में ही चलेगी ।
Post a Comment